HPCU ने घोषित किया परिणाम, 231 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 07:09 PM (IST)

आगामी सप्ताह से शुरू होगी साक्षात्कार प्रक्रिया
धर्मशाला (नवीन):
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पीएचडी अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए 20 नवम्बर को आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया है। 355 परीक्षार्थी प्रवेश संबंधी आगामी प्रक्रिया में भाग लेंगे। 172 सीटों पर आयोजित की गई परीक्षा में करीब 447 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 447 अभ्यर्थियों में से 231 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा पास की है। 216 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं। प्रवेश परीक्षा 100 नम्बरों की थी। वहीं 124 जेआरएफ अभ्यर्थी हैं, जिन्हें प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त थी तथा सीधे इंटरव्यू में भाग लेंगे। सीयू आगामी सप्ताह इंटरव्यू संबंधी प्रक्रिया भी शुरू कर देगा। सीयू परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुमन शर्मा ने कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम सीयू की वैबसाइट पर अपलोड है। परिणाम तैयार करते समय पूरा ध्यान रखा गया है फिर भी अनजाने में हुई गलती का सुधार किया जाएगा। प्रवेश संबंधित आगामी प्रक्रिया की सूचना विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी तथा आगे की प्रक्रिया संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News