PhD अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 20 नवम्बर को

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 04:17 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पीएचडी अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 20 नवम्बर को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा 2 परीक्षा केंद्रों में होगी, जिसमें शाहपुर व रीजनल सैंटर मोहली शामिल है। दोनों ही केंद्रों में करीब 621 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। परीक्षा परिणाम 30 नवम्बर को जारी होगा। परिणाम घोषित होने पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विभागों को भेजी जाएगी तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आवेदनकर्ता 741 अभ्यर्थियों में से 120 जेआरएफ का सीधा इंटरव्यू होगा। सीयू परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुमन शर्मा ने कहा कि अगर दस्तावेज सत्यापन के समय कोई भी जेआरएफ से संबंधित त्रुटि पाई जाती है तो इसके जिम्मेदार अभ्यर्थी खुद होंगे। जेआरएफ से संबंधित त्रुटी पाए जाने पर विश्वविद्यालय उनका प्रवेश रद्द कर देगा। उल्लेखनीय है कि सीयू द्वारा पीएचडी की 172 सीटों पर आयोजित करवाई जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 741 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News