Himachal: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बदली परंपरा, इस बार 12वीं से पहले घोषित होगा 10वीं कक्षा का परिणाम
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 12:41 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं का परिणाम 12वीं के परिणाम से पहले घोषित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2025 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की थीं। 10वीं की परीक्षाएं 22 मार्च को और 12वीं की परीक्षाएं 29 मार्च को समाप्त हुई थीं। पिछले वर्षों की परंपरा के अनुसार बोर्ड पहले 12वीं का परिणाम घोषित करता है और उसके बाद 10वीं का, लेकिन इस बार बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा का परिणाम पहले जारी किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में कुल 2300 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे। इस बार बोर्ड ने 50 नए परीक्षा केंद्रों को जोड़ा था, जिससे छात्रों को अपने नजदीकी स्थानों पर परीक्षा देने की सुविधा मिली। इन परीक्षा केंद्रों में लगभग 2 लाख छात्र परीक्षा में सम्मिलित थे। परीक्षा की पारदर्शिता और नकल रोकने के लिए बोर्ड ने कई सख्त उपाय किए हैं, जिनमें सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, उड़नदस्तों की तैनाती और एग्जाम मित्र मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से रियल-टाइम मॉनिटरिंग शामिल की थी।
उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इस बार 10वीं का परिणाम मई माह के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा और 12वीं कक्षा का परिणाम मई माह के दूसरे सप्ताह तक घोषित किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here