मणिमहेश यात्रा के लिए चम्बा से गाैरीकुंड तक का हवाई किराया तय, राशन डिपुओं में सरसों तेल हुआ महंगा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 07:56 PM (IST)
शिमला: हिमाचल प्रदेश में अभी तीन दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी है। राशन डिपुओं में मिलने वाला सरसों तेल अब महंगा हो गया है। उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा के लिए इस बार श्रद्धालुओं को चम्बा से गौरीकुंड तक हवाई यात्रा के लिए 25 हजार रुपए देने होंगे। राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग को 20 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की है, जिससे विभाग जल्द ही नए वैली ब्रिज खरीदेगा। दून विधानसभा क्षेत्र के मलपुर में अवैध खनन के मामले में पुलिस ने सीपीएस की पत्नी के नाम पर पंजीकृत टिप्पर और पोकलेन के चालान कर जुर्माना वसूला। समय पर स्कूलों में ज्वाइन न करने वाले टीजीटी पर सरकार सख्त हो गई है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला में मरीजों को ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी। रामपुर के समेज में हुई त्रासदी के बाद से चल रहा सर्च ऑप्रेशन के छठे एक और शव बरामद हुआ है। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के अलसू में देहवी पुल के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हाे गई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटों में 7 जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में अभी तीन दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी है। बता दें कि कई दिनों की भारी बारिश के कारण जलप्रलय की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश में जगह-जगह अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 87 अन्य सड़कें बंद हो गई हैं।
राशन डिपुओं में महंगा हुआ सरसों का तेल, 19 लाख राशनकार्ड धारकों पर पड़ेगा असर
हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में मिलने वाला सरसों तेल अब महंगा हो गया है। राशनकार्ड धारकों को अब सरसों तेल (प्रति लीटर) के लिए 123 रुपए चुकाने होंगे, जोकि जुलाई में 110 रुपए प्रति लीटर था। इसका सीधा असर प्रदेश के 19 लाख राशनकार्ड धारकों पर पड़ेगा।
Manimahesh Yatra: चम्बा से गाैरीकुंड तक 25000 होगा हवाई यात्रा का किराया
उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा के लिए इस बार श्रद्धालुओं को भरमौर से गौरीकुंड तक हवाई यात्रा के लिए 3895 रुपए एक तरफा किराया देना होगा। इस तरह आने-जाने का कुल किराया 7790 रुपए प्रति यात्री होगा। जो पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी कम है।
लोक निर्माण विभाग खरीदेगा नए वैली ब्रिज, सरकार ने जारी किए 20 करोड़
हिमाचल प्रदेश में आपदा के दौरान करीब 700 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुक्सान हो चुका है। बादल फटने की घटनाओं के दौरान कई पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, ऐसे में राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग को 20 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की है, जिससे विभाग जल्द ही नए वैली ब्रिज खरीदेगा।
अवैध खनन मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, CPS की पत्नी के टिप्पर और पोकलेन का काटा चालान
दून विधानसभा क्षेत्र के मलपुर में हाल ही में अवैध खनन के मामले में पुलिस ने मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) रामकुमार की पत्नी के नाम पर पंजीकृत टिप्पर और पोकलेन को जब्त कर चालान किया और 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला। जुर्माना वसूलने के बाद पुलिस ने इन दोनों वाहनों को छोड़ दिया है।
अलॉट स्टेशन पर समय पर ज्वाइनिंग नहीं दी तो जाएगी TGT की नौकरी
समय पर स्कूलों में ज्वाइन न करने वाले टीजीटी पर सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने जल्द शिक्षकों को अलॉट स्टेशन पर ज्वाइनिंग देने को कहा है, नहीं तो उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस समय 150 टीजीटी ने स्कूलों में ज्वाइन नहीं किया है। ऐसे में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्पष्ट कहा है कि टीजीटी की वेटिंग लिस्ट तैयार है।
Samej Cloudburst: सर्च ऑप्रेशन के छठे दिन डोगरी से एक और श*व बरामद
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के अंतर्गत आते उपमंडल रामपुर के समेज में हुई त्रासदी के बाद से चल रहा सर्च ऑप्रेशन छठे दिन भी जारी रहा। सर्च ऑप्रेशन के दौरान मंगलवार सुबह सुन्नी डैम के करीब डोगरी में एक शव बरामद हुआ है। यह शव पुरुष का है।
IGMC में 12 अगस्त से नहीं मिलेगी OPD की सुविधा, मरीजों को अब इस अस्पताल का करना होगा रुख
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला में मरीजों को ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी। यहां से सभी सुपर स्पैशियलिटी विभाग की ओपीडी को 12 अगस्त से अटल सुपर स्पैशियलिटी संस्थान चमियाना में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर हादसा: बिजली के खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौ*त
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के अलसू में देहवी पुल के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हाे गई। मृतक युवक की पहचान घनश्याम (21) पुत्र जयपाल निवासी गांव कोट, डाकघर कल्लर, तहसील सदर व जिला बिलासपुर के रूप में की गई है।
मोबाइल स्नैचर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, अलग-अलग ब्रांड के इतने मोबाइल बरामद
सिरमौर पुलिस ने मोबाइल स्नैचर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अब तक 57 छोटे-बड़े अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल भी बरामद किए हैं, जिनके मालिकों का भी पता लगाया जा रहा है।