प्रवक्ता पर नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप, रिवाॅल्वर दिखाकर छात्र से छीना बुलेट, पढ़ें हिमाचल की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 08:30 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिक्षा के मंदिर में ही शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में जिला सुशासन सूचकांक की वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए बिलासपुर जिले को दूसरे स्थान पर होने की घोषणा की। स्थानीय पुलिस चौकी के तहत एक व्यक्ति के बैंक खाते से 10 लाख रुपए की राशि उड़ा ली गई। धर्मशाला पुलिस ने वीरवार काे गश्त के दौरान एचआरटीसी वर्कशॉप कैंट रोड के पास एक व्यक्ति से नशीले पदार्थ व भारी मात्रा में नकदी बरामद कर आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है।

उपमंडल भोरंज के कस्बा महल में वीरवार को एक युवक द्वारा छात्र को रिवाल्वर दिखाकर बुलेट छीनने का मामला सामने आया है। सांसद कंगना रनौत ने भरमौर विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की। मैं गरीब घर का पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हूं। पिता मेहनत-मजदूरी कर घर को चला रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर हिमाचल से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली में 7 नवम्बर 1966 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कथित तानाशाही के कारण संसद भवन के बाहर हुए गौ रक्षा आंदोलन में शहीद हुए गौ भक्तों की याद में श्रद्धांजलि सभा में शहीद गौ भक्तों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कांगड़ा जिला के उपमंडल ज्वालामुखी के पुलिस थाना खुंडियां क्षेत्र के तहत एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के निजी गैस्ट हाऊस में मिले शव मामले में पुलिस ने 2 नेपालियों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

प्रवक्ता पर नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप, प्रधानाचार्य ने दर्ज करवाया मामला
शिक्षा के मंदिर में ही शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यह घटना जिला शिमला के सुन्नी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक सरकारी स्कूल में सामने आई है और यहां अंग्रेजी विषय के 46 वर्षीय प्रवक्ता पर यह आरोप लगा है, जिसकी बाकायदा प्रधानाचार्य ने पुलिस में शिकायत दी और आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

सुशासन सूचकांक में पांचवें से दूसरे स्थान पर पहुंचा बिलासपुर, 35 लाख रुपए का पुरस्कार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में जिला सुशासन सूचकांक की वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए बिलासपुर जिले को दूसरे स्थान पर होने की घोषणा की। इस रिपोर्ट में 8 मूल विषय, 19 केंद्र बिंदु और 90 विशिष्ट कारकों का आकलन किया गया, जिसमें बिलासपुर को राज्य स्तरीय प्रदर्शन में पांचवें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने का गौरव प्राप्त हुआ।

जोल में हैकरों ने फोन हैक कर बैंक खाते से उड़ाए 10 लाख रुपए
स्थानीय पुलिस चौकी के तहत एक व्यक्ति के बैंक खाते से 10 लाख रुपए की राशि उड़ा ली गई। इसकी जानकारी पीएनबी खाताधारक को तब लगी जब उसे मोबाइल फोन पर धड़ाधड़ राशि निकासी के संदेश आने लगे। खाताधारक ने इसकी जानकारी तुरंत बैंक की टोल फ्री नम्बर सेवा पर दी और खाते को सीज करवाया लेकिन तब तक खाते से 10 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर हो चुकी थी।

कैंट रोड पर व्यक्ति से नशीले पदार्थ व 40 लाख की नकदी बरामद, एक गिरफ्तार
धर्मशाला पुलिस ने वीरवार काे गश्त के दौरान एचआरटीसी वर्कशॉप कैंट रोड के पास एक व्यक्ति से नशीले पदार्थ व भारी मात्रा में नकदी बरामद कर आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है। धर्मशाला पुलिस द्वारा नशा माफिया पर शिकंजा कस जा रहा है और जगह-जगह नाके लगाकर नशा में संलिप्त लोंगों की धर पकड़ की जा रही है।

रिवाॅल्वर दिखाकर छात्र से छीना बुलेट, चालक की टूटी टांग, पुलिस ने बरामद की रिवाॅल्वर
उपमंडल भोरंज के कस्बा महल में वीरवार को एक युवक द्वारा छात्र को रिवाल्वर दिखाकर बुलेट छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र मनसा राम गांव चसलाई घंगोटा (बड़सर) ने कस्बा महल में करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी टिक्कर में पढ़ाई करने वाले छात्र अभिषेक कुमार निवासी लम्बलू जोकि अपने बुलेट से यूनिवर्सिटी जा रहा था को रुकने का इशारा कर रिवाॅल्वर दिखाकर छात्र से बुलेट छीन ली। बुलेट लेकर भागा अनिल भोटा में दुर्घटना का शिकार होकर लहूलुहान हो गया।

चम्बा को कांगड़ा से जोड़ने के लिए बरेही से दरकुंड-करेरी-धर्मशाला टनल का प्रस्ताव तैयार करें अधिकारी : कंगना
सांसद कंगना रनौत ने भरमौर विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में भरमौर प्रशासन ने रोड कनैक्टीविटी और मणिमहेश यात्रा के सफल आयोजन के लिए सांसद के साथ चर्चा की। चम्बा को कांगड़ा से जोड़ने के लिए दरकुंड से करेरी धर्मशाला टनल मार्ग जालसू टनल, और कुगती लाहौल-स्पीति सड़क को लेकर मीटिंग में चर्चा हुई।

अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने में आर्थिक तंगी बना रोड़ा, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने SDM से बयां किया दर्द
मैं गरीब घर का पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हूं। पिता मेहनत-मजदूरी कर घर को चला रहे हैं। पूर्व में आगरा में हुई ओपन पैरा नैशनल गेम्स में रनरअप रहा हूं और और ऑल इंडिया अंडर-19 पैरा गेम्स में सैमी फाइनलिस्ट रह चुका हूं। मेरा 2 बार जापान में होने वाली लेवल-2 इंटर नैशनल पैरा चैम्पियनशिप में चयन हो गया था लेकिन स्पॉन्सरशिप न मिलने के कारण चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सका।

गांधी परिवार ने सदा सनातन के खिलाफ काम किया : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर हिमाचल से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली में 7 नवम्बर 1966 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कथित तानाशाही के कारण संसद भवन के बाहर हुए गौ रक्षा आंदोलन में शहीद हुए गौ भक्तों की याद में श्रद्धांजलि सभा में शहीद गौ भक्तों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बाइक स्किड होकर गहरी खाई में गिरी, डाकिए की माैके पर मौ/त
कांगड़ा जिला के उपमंडल ज्वालामुखी के पुलिस थाना खुंडियां क्षेत्र के तहत एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। थाना खुंडियां क्षेत्र के गांव सौड खुर्द के निवासी शमशेर सिंह पुत्र भूरी सिंह की बाइक आज दोपहर करीब डेढ़ बजे स्किड होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रामपुर के निजी गैस्ट हाऊस में मिले शव मामले में 2 नेपाली गिरफ्तार
शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के निजी गैस्ट हाऊस में मिले शव मामले में पुलिस ने 2 नेपालियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों की पहचान जितेंद्र राम (34) पुत्र बहादुर भूल गांव धरचुला, तहसील बंगाबूगढ़ जिला खलंगा नेपाल और उमा कुलहा (31) पत्नी बहादुर भूल गांव धरचुला, तहसील बंगाबूगढ़ जिला खलंगा नेपाल के रूप में हुई है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News