सीएम जयराम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर दी जान, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 06:54 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना में नंगल-तलवाड़ा ब्राडगेज रेल लाइन को जालंधर-जम्मू तवी रेल लाइन से लिंक करने की बात कही है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बिजली बोर्ड चालक भर्ती परीक्षा में वायरल ऑडियो मामले पुलिस ने 2 लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने भाजपा गुड़िया हैल्पलाइन को हैल्पलैस बताया है। पुलिस ने शोघी में हरियाणा के युवक से चिट्टे की खेप पकड़ी है। प्यार परवान न चढ़ने पर एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
बिजली बोर्ड चालक भर्ती परीक्षा में वायरल ऑडियो मामले 2 लोगों के मोबाइल जब्त
सुंदरनगर के विधायक के चालक के सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस ने 2 लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। सुंदरनगर पुलिस ने यह कार्रवाई विधायक राकेश जम्वाल द्वारा शिकायत आने के बाद की है। बता दें कि बिजली बोर्ड में चालक की लिखित भर्ती परीक्षा सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल होने से विवादों में घिर गई है।
कांग्रेस का तम्बू न हिमाचल में लगेगा और न केंद्र में : जयराम
हमारे मित्र कह रहे हैं कि सरकार बड़े-बड़े तम्बू लगाकर बड़े-बड़े कार्यक्रम कर रही है। अब कांग्रेस का तम्बू हिमाचल के साथ-साथ पूरे देश में ही उखड़ गया है तो हम क्या करें? कांग्रेस का तम्बू ऐसा उखड़ा है कि अगले 50 साल तक भी लगने वाला नहीं है। हमारे तम्बू तो ऐसे ही लगे रहेंगे लेकिन न हिमाचल में कांग्रेस का तम्बू लगेगा और न केंद्र में।
हम यूं ही उत्सव मनाते रहेंगे और विपक्ष यूं ही अंगुली उठाता रहेगा : धूमल
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भाजपा प्रदेश में फिर से सरकार बनाने के लिए पूरी तरह अब चुनावी मोड में आ चुकी है और सब जगह चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल शनिवार को हमीरपुर विधानसभा के कोहली में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
जालंधर-जम्मू तवी रेल लाइन से लिंक होगी नंगल-तलवाड़ा ब्राडगेज रेल लाइन : अनुराग
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नंगल-तलवाड़ा ब्राडगेज रेललाइन को वर्ष 2026 तक जालंधर-जम्मू तवी रेल लाइन से लिंक किया जाएगा ताकि जम्मू तक जाने वाली रेलगाड़ियां इस रूट से भी चल सकें। गगरेट और हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव कांगड़ में आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने कहा कि अम्ब रेलवे स्टेशन के निकट वाशिंग लाइन की स्थापना का भी प्रावधान किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री रेलगाड़ियां इस रूट से देश के अन्य हिस्सों के लिए चलाई जा सकें।
बस में सवार हरियाणा के युवक से पकड़ी चिट्टे की खेप
शिमला जिले के शोघी में पुलिस ने एचआरटीसी बस में हरियाणा के युवक को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा है। युवक के कब्जे से पुलिस ने 57.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह कामयाबी पुलिस को बस की चैकिंग के दौरान मिली है। पुलिस की टीम जब शोघी में गश्त पर थी सोलन की तरफ से शिमला आ रही बस को चैकिंग के लिए रोका।
भाजपा की गुड़िया हैल्पलाइन बनी हैल्पलैस
प्रदेश की सत्ता में आने के लिए गुड़िया मामले काे हथियार बनाने वाली भाजपा ने गुड़िया हैल्पलाइन शुरू की थी। मौजूदा समय में यह हैल्पलाइन हैल्पलैस हो चुकी है। बेटियों की सहायता के लिए शुरू की गई गुड़िया हैल्पलाइन में शिकायतें तो काफी आती हैं लेकिन उन मामलों पर कार्रवाई नहीं होती है। शनिवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि जनवरी, 2018 में शुरू की गई गुड़िया हैल्पलाइन का उद्देश्य महिलाओं को पुलिस सहायता उपलब्ध करवाना था।
लव स्टोरी का भयानक अंत, मौत से पहले बोला प्रेमी जोड़ा...साथ रह नहीं सकते तो....
प्रेम प्रसंग में नाकामी मिलने पर एक प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगा लिया। उक्त मामला कांगड़ा थाना के अंतर्गत पेश आया है। जानकारी के अनुसार पालमपुर तहसील के रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक व 22 वर्षीय युवती ने गत दिन तहसूह गांव के निकटवर्ती क्षेत्र में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी।
पंप ऑप्रेटर कम मैकेनिकल ट्रेड में साहिल देशभर में प्रथम
नैशनल काऊंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) ने ऑल इंडिया ट्रेड टैस्ट आईटीआई एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए हैं। पंप ऑप्रेटर कम मैकेनिकल ट्रेड में ज्वाली के साहिल कुमार ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने साहिल को बधाई दी है।
आसमानी बिजली गिरने से महिला की मौत
नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत गांव समलोटी में शनिवार सुबह आसमानी बिजली गिरने से 32 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सीमा रानी पत्नी राजेंद्र कुमार परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेतों से पशुचारा लेने गई हुई थी। इस दौरान अचानक मौसम खराब होने से बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते सभी लोग घर की ओर भागने लगे।
बिलासपुर में कार से चरस की खेप बरामद, कुल्लू के 2 युवक गिरफ्तार
बिलासपुर काॅलेज चौक पर वाहनों की चैकिंग के दौरान शहरी चौकी पुलिस टीम ने एक कार से चरस की खेप पकड़ी है। यह चरस कार के डैशबोर्ड से बरामद हुई। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम चौक पर नाका लगाकर आने-जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मंडी की तरफ से आई एक स्विफ्ट कार को जब जांच के लिए रोका तो कार चालक घबरा गया। कार चालक के अतिरिक्त कार में एक और युवक भी मौजूद था।