शिमला में SFI-ABVP के बीच खूनी संघर्ष, JBT के 617 पदों का 4 साल बाद निकला रिजल्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 07:29 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): किन्नौर के छितकुल के पास खिमलोगा दर्रे में फंसे घायल ट्रैकर व अन्य 3 पोर्टरों को रैस्क्यू कर लिया गया है। शिमला के कोटशेरा व संजौली में एसएफआई व एबीवीपी के बीच हुए खूनी संघर्ष में 22 घायल हो गए। कांगड़ा दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 4 साल बाद जेबीटी के 617 पदों का अंतिम परिणाम घोषित किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
खिमलोगा दर्रे से ट्रैकर का शव नहीं निकाल पाई टीम, घायल ट्रैकर सहित 3 पोर्टर रैस्क्यू
उत्तरकाशी से जिला किन्नौर के छितकुल के पास खिमलोगा दर्रे में फंसे घायल ट्रैकर व अन्य 3 पोर्टरों को मंगलवार को काफी मशक्कत के बाद छितकुल पहुंचाया गया। रैस्क्यू और बचाव दल में किन्नौर पुलिस की क्यूआरटी टीम, होमगार्ड, आईटीबीपी के जवान शामिल थे। खिमलोगा के पास राक्लाइमिंग करते हुए हाथ से रस्सी फिसलने के कारण दुर्घटना का शिकार हुए ट्रैकर के शव को घटनास्थल से निकालना असंभव हो गया है।
कोटशेरा व संजौली काॅलेज में SFI-ABVP के बीच खूनी संघर्ष, 22 छात्र घायल
काॅलेजों में छात्र गुटों के बीच आए दिन लड़ाई के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को राजधानी के 2 सरकारी कॉलेज कोटशेरा व संजौली में एसएफआई व एबीवीपी के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें दोनों ही गुटों के 22 के करीब कार्यकर्ताओं को चोटें आईं हैं। इस दौरान कुछ छात्रों के सिर तो कइयों की टांगों व बाजुओं में चोटें आई हैं।
CM जयराम ने साधा निशाना, बोले-कांग्रेस चाहे हाईकोर्ट जाए, चाहे सुप्रीम कोर्ट
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के आयोजन में सरकारी धन के दुरुपयोग के लगाए जा रहे आरोपों और कोर्ट में जाने की बात पर कहा है कि विपक्षी दल कहीं भी जा सकता है। वह चाहे हाईकोर्ट जाए या सुप्रीम कोर्ट। गग्गल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट में मीडिया कर्मियों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूरे देश में बुरे हालात हैं।
वन विभाग में 281 वन रक्षक बने डिप्टी रेंजर, अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश के वन विभाग में 281 वन रक्षकों को डिप्टी रेंजर के पद पर पदोन्नत किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना वन विभाग के मुखिया की ओर से जारी की गई है। जारी अधिसूचना के तहत इन सभी पदोन्नत किए डिप्टी रेंजरों की तैनाती रिक्त पदों पर की जाएगी। इसके लिए विभाग के सभी सीसीएफ तथा सीएफ को उनके अधीन ब्लॉकों में रिक्त पड़े पदों की सूची भेजने को कहा है।
हिमाचल में 2 दिन साफ रहेगा मौसम, 10 सितम्बर को बारिश का अलर्ट
हिमाचल में आगामी 2 दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि प्रदेश में 7 और 8 सितम्बर को मौसम साफ रहेगा। हालांकि इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, वहीं 9 सितम्बर से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 सितम्बर को बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं राजधानी शिमला सहित प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में मौसम लगभग साफ रहा।
HPSSC ने 4 साल बाद घोषित किया JBT के 617 पदों का रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा जेबीटी पोस्ट कोड-721 के 617 पदों का अंतिम परिणाम लगभग 4 साल बाद घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि कोर्ट में मामला होने के कारण इन पदों का परिणाम घोषित करने में समय लगा है। उन्होंने बताया कि सरकार और विभाग के स्पष्टीकरण और आर एडं पी रूल के तहत यह परिणाम घोषित किया गया है।
पूर्व विधायक योगराज भाजपा में शामिल
4 बार के विधायक योगराज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। योगराज 4 बार कांगड़ा सहकारी बैंक के निदेशक और जिला सहकारी समितियों के जिला संघ के अध्यक्ष रहे। उन्होंने परागपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और परिसीमन के बाद उनका निर्वाचन क्षेत्र अब देहरा है।
चोरों ने चाचा-भतीजे के घरों में लगाई सेंध, लाखों के आभूषण व नकदी पर किया हाथ साफ
हरोली क्षेत्र के अंतर्गत मानूवाल नंगलखुर्द में चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित सुभाष सिंह पुत्र त्रिलोक ने टाहलीवाल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। जब वह सुबह उठे और साथ वाले कमरे को झाड़ू लगाने के लिए खोला तो पाया कि कमरे की ग्रिल टूटी हुई थी। वहीं जांच करने पर पाया गया कि अलमारी रखे नकदी व आभूषण गायब थे।
न रीत बदलेगी न रिवाज बदलेगा, बस निक्कमों का राज बदलेेगा : राजेंद्र राणा
महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सत्ता में आई बीजेपी अब 5 साल बाद जनता की अदालत में बगलें झांक रही है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रैस बयान में कही है। सुजानपुर में विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि बेरोजगारी व महंगाई को लेकर जनता को रोष व आक्रोश सातवें आसमान पर है
जंगल में लकड़ियां लेने गईं महिलाओं पर भालू ने किया हमला
खजियार क्षेत्र के मियाड़ीगला में जंगल में लकड़ियां लेने जा रहीं 4 महिलाओं को एक भालू ने हमला करके लहूलुहान कर दिया, जिससे महिलाएं गभीर रूप से घायल हो गई हैं। घायलों को मेडिकल काॅलेज चम्बा में भर्ती करवाया गया है। घायलों की पहचान आशा कुमारी पत्नी किशोरी लाल निवासी मियाड़ीगला डाकघर रठियार, बीना देवी पत्नी जगदीश कुमार निवासी मियाड़ीगला डाकघर रठियार, कांया पत्नी कर्मु निवासी गांव चनाड़ू डाकघर रठियार, ऊषा देवी पत्नी कुंजू गांव चनाड़ू डाकघर रठियार तहसील व जिला चम्बा के तौर पर हुई है।
दमदार बिटिया: एमबीबीएस की पढ़ाई संग साक्षी ने बॉडी बिल्डिंग में पहचान बनाई
आज के दौर में बेटियां समाज के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ रही हैं। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में एमबीबीएस तीसरे सैमेस्टर की छात्रा साक्षी देरयांग ने ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है। साक्षी ने शिमला यूनिवर्सिटी में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल