IIT मंडी में हिमालयन स्टार्टअप ट्रैक शुरू, प्रदेश में 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 07:32 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 2 दिन का यैलो अलर्ट जारी किया है। सीएम जयराम ठाकुर ने आईआईटी मंडी में संस्थान हिमालयन स्टार्टअप ट्रैक के छठे संस्करण का शुभारंभ किया। बिलासपुर में चंडीगढ़ से आई एक युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। सोलन में एक विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हाे गया है। कुल्लू जिले के कसाेल में पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। दिल्ली से लापता युवती का शव बैजनाथ की संसाली खड्ड से बरामद हुआ है। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

प्रेम प्रसंग में चंडीगढ़ की युवती ने बिलासपुर में फंदा लगाया
चंडीगढ़ की एक युवती ने बिलासपुर में अपने एक परिचित युवक के घर में फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहर का एक युवक चंडीगढ़ में रहता है और उक्त लड़की उसकी पहचान में थी। युवक इन दिनों बिलासपुर में नहीं है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ निवासी लड़की गत दिवस एक कार नंबर को लेकर बिलासपुर सिटी पुलिस चौकी पहुंची व उसने वहां कार मालिक के घर का पता पूछा।

भूस्खलन-बाढ़ से जिंदगियां बचाने पर शोध करे आईआईटी मंडी : जयराम
भूस्खलन व बाढ़ से लोगों का जिंदगियां बचाने के लिए आईआईटी मंडी में शोध कार्य किया जाए। कृषि-बागवानी के क्षेत्र में भी शोध होना चाहिए। यह बात शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी में संस्थान हिमालयन स्टार्टअप ट्रैक के छठे संस्करण का शुभारंभ अवसर पर कही। मुख्यमंत्री ने आईआईटी कैटलिस्ट को-वर्क स्पेस एंड आई. हब और एचसीआई फाऊंडेशन के कार्यालय का भी शुभारंभ किया।

सोलन में पुलिस को चकमा देकर विचाराधीन कैदी फरार
बद्दी पुलिस द्वारा सोलन उपकारागार में लाया गया एक विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सोलन पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी है। उक्त कैदी सोलन के बाईपास स्थित उपकारागार के नजदीक से एक पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ है।

हिमाचल में 2 दिन भारी बारिश का यैलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
हिमाचल में रविवार से फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को प्रदेश के 7 जिलों में तेज बारिश का अनुमान लगाया है। इनमें शिमला, मंडी, कुल्लू, चम्बा, सोलन, सिरमौर और कांगड़ा जिला शामिल है। इन जिलों में भारी बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट सोमवार के लिए भी जारी रहेगा। 

हिमाचल में भाजपा की डबल इंजन सरकार फेल : सुक्खू
हिमाचल प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार फेल साबित हुई है। विकास के मामले में प्रदेश 10 वर्ष पीछे चला गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पौने 5 वर्ष आराम ही फरमाया। अब चुनाव नजदीक आते देख प्रदेश का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच को लेकर मुख्यमंत्री ने झूठ बोला। ये बातें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भोरंज में जनसभा के दौरान कहीं।

पालमपुर से कांग्रेस नेता गोकुल बुटेल इस बार नहीं जताएंगे दावेदारी
गोकुल बुटेल विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी नहीं जताएंगे। गोकुल बुटेल ने इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट की है। पार्टी ने टिकट के चाहवानों से आवेदन मांगे हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में गोकुल बुटेल ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी रखी थी। उस समय तत्कालीन विधायक बृज बिहारी लाल बुटेल ने चुनाव न लडऩे की बात कही थी। तब आशीष बुटेल तथा गोकुल बुटेल ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए आवेदन किया था।

लंज में विवाहिता की संदिग्ध मौत पर हंगामा, पुलिस पहरे में अंतिम संस्कार
लंज के साथ लगती पंचायत धार में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में जलने से हुई मौत पर मायका पक्ष ने उसके ससुराल में जमकर हंगामा किया। मायका पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है। माहौल बिगडऩे की आशंका के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बाद में पुलिस की मौजूदगी में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

शिमला : लक्कड़ बाजार में 2 गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियाे वायरल
राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के समीप शनिवार को 2 गुटों के बीच लड़ाई हो गई। इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले, जिसके चलते एक व्यक्ति घायल हुआ है। दोनों गुटों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दो व्यक्तियों में रंजिश चल रही थी। लक्कड़ बाजार में जब दोनों व्यक्ति गाड़ियां लेकर गुजर रहे थे तो उनके बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है।

कसोल में पुलिस ने चरस की खेप के साथ दबोचा युवक 
कुल्लू जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने मणिकर्ण घाटी के कसोल में ग्राहण नाला के पास एक युवक से 1 किलो 214 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम कसोल की तरफ गश्त पर थी तो इसी दौरान एक युवक आया जोकि सामने पुलिस को देखकर घबरा गया। 

दिल्ली से लापता युवती का संसाली खड्ड में मिला शव
बैजनाथ के सेहल रोड के साथ लगती संसाली खड्ड में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय कनिका शर्मा निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। वह दिल्ली में सीएस की पढ़ाई के साथ नौकरी भी करती थी। पुलिस के अनुसार उक्त युवती बीते 25 अगस्त से दिल्ली से लापता हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News