गाजियाबाद में हिमाचल की SDRF टीम का जलवा, क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 04:06 PM (IST)

शिमला: गाजियाबाद में आयोजित क्षेत्रीय स्तर (उत्तर क्षेत्र) इंटर-एसडीआरएफ प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एचपी-एसडीआरएफ) ने प्रथम स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता 17-18 मार्च को एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन के परिसर में हुई, जिसमें विभिन्न राज्यों की 7 एसडीआरएफ टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड एसडीआरएफ ने दूसरा और दिल्ली एसडीआरएफ ने तीसरा स्थान हासिल किया।
एचपी-एसडीआरएफ टीम का नेतृत्व इंस्पैंक्टर भग सिंह ने किया और इसमें मंडी, कांगड़ा व शिमला कंपनियों के 14 कर्मी (हैड कांस्टेबल बबली कुमार, हैड कांस्टेबल बलविंदर ठाकुर, कांस्टेबल रमन कुमार, कांस्टेबल विशाल राणा, कांस्टेबल रजनीश कुमार, कांस्टेबल अरविंद कुमार, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल गुरु दत्त, कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल छब्बील नेग, कांस्टेबल हिमांशु चौधरी, कांस्टेबल गुरसिमरन सिंह, कांस्टेबल अमन दरोच, और कांस्टेबल अक्षय कुमार) शामिल थे।
इस जीत के साथ हिमाचल की एसडीआरएफ टीम ने 1 से 5 अप्रैल तक 8वीं बटालियन एनडीआरएफ, गाजियाबाद में होने वाली राष्ट्रीय सीएसएसआर प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here