HP Budget Session : विधानसभा में 13141.07 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 10:08 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का 13141.07 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से सदन में गत मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश किया गया था, जिसे बुधवार को पारित कर दिया। अनुपूरक बजट में 11707.68 करोड़ रुपए राज्य प्रायोजित स्कीमों और 1433.39 करोड़ रुपए केंद्र प्रायोजित स्कीमों के लिए रखे गए हैं। राज्य स्कीमों के तहत 6004.63 करोड़ रुपए वेज एंड मीन्स और ओवरड्राफ्ट के लिए 1260.65 करोड़ रुपए, पैंशन और सेवानिवृत्ति लाभ के लिए 551.48 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अनुपूरक बजट में बिजली सबसिडी  444.03 करोड़ रुपए अस्पतालों के निर्माण व चिकित्सा उपकरणों की खरीद, हिमकेयर योजनाएं 435.08 करोड़ रुपए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं, महाविद्यालयों के भवनों के लिए और कर्मचारियों के वेतन अदायगी तथा 289.38 करोड़ रुपए हिमाचल पथ परिवहन निगम को सहायता अनुदान के लिए आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा अन्य मदों के लिए राशि का प्रावधान किया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News