बुगधार में रास्ता धंसने से मकान व गऊशालाओं को नुक्सान, घर खाली करवाया
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 12:17 AM (IST)

सुजानपुर (अश्वनी): क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सुजानपुर उपमंडल की मनिहाल पंचायत के बुगधार गांव में जमीन धंस गई। जिसमें 2 गऊशालाएं व एक वाणिज्यिक आटा चक्की जो रिहायशी मकान के अंदर लगी हुई थी। मकान के दोनों कमरों के क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ आटा चक्की भी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। गांव में 3 परिवारों के निजी डंगे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि मनिहाल पंचायत के बुगधार गांव में भारी वर्षा के कारण हुए नुक्सान का आकलन करने के लिए तहसीलदार एवं राजस्व विभाग कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। इसी तरह से राजस्व सर्कल गुजरेहड़ा में करीब 6-7 घरों के साथ-साथ अन्य निम्न व मध्यम नुक्सान का सामना ग्रामीणों को करना पड़ा। वर्षा के कारण रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। एक घर से परिवार को रिश्तेदारों के घर में स्थानांतरित कर दिया गया है और बारिश जारी रहने पर खतरे के कारण घर व गऊशाला को खाली करवा दिया गया है।
एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि तहसीलदार सुजानपुर को उस स्थल का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसका उन्होंने वीरवार को गांव में पहुंचकर बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लिया। इसके साथ ही बीडीओ सुजानपुर को गांव की ओर जाने वाले रास्तों और सड़कों को बहाल करने के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त गौशालाओं के लिए तहसीलदार सुजानपुर द्वारा अंतरिम राहत प्रदान की गई है। वहीं मनिहाल पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्यों, कानूनगो और पटवारी ने वीरवार को घटनास्थल का दौरा किया। सुजानपुर तहसील के तहसीलदार अशोक पठानिया ने बताया कि राजस्व विभाग के कानूनगो व सर्कल पटवारी के साथ वीरवार को मनिहाल पंचायत के बुगधार गांव में बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लिया।
बुगधार गांव में बारिश से हुए नुक्सान का ब्यौरा
बुगधार गांव की तरफ आने-जाने वाला संपर्क मार्ग करीब 350 मीटर धंस गया है। 2 गऊशालाएं पूर्ण तौर से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिसमें गऊशाला के मालिक विक्रम सिंह पुत्र हरिचंद का 30 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है जिसे राहत के तौर पर तुरंत 2 हजार रुपए की राशि दी गई। इसी तरह से ज्ञानचंद पुत्र जागो राम की गऊशाला क्षतिग्रस्त होने से 30 हजार रुपए का नुक्सान हुआ, उन्हें भी 2 हजार रुपए की राहत राशि दी गई। बिधि चंद पुत्र जागो राम के रिहायशी मकान के 2 कमरे जिसमें आटा चक्की लगी हुई थी, कमरों के साथ आटा चक्की के क्षतिग्रस्त होने से एक लाख रुपए का नुक्सान हुआ। विक्रम सिंह पुत्र हरिचंद का बाथरूम व शौचालय क्षतिग्रस्त होने से 50 हजार रुपए का नुक्सान, इसी तरह से दलीप सिंह पुत्र भगवान दास, सुभाष चंद पुत्र मिलखी राम तथा देशराज पुत्र गरीबा राम के डंगे पूर्ण तौर से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here