सोलन : क्यार गांव में मलबा और पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, 2 मकानों पर मडराया खतरा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 10:57 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): शामती बाईपास पर एलआर संस्थान के समीप क्यार गांव में एक मकान मलबा और पेड़ गिरने से टूट गया व एक मकान में दरारें आ गई हैं। इसके अलावा साथ लगते 2 मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है। मकान टूटने से ये परिवार दूसरों के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं। परिवार के लोगों का कहना है कि सड़क का पानी इकट्ठा होकर उनके घरों की ओर आता है, जिससे यह तबाही हुई। यहां पूरी जमीन खिसकती जा रही है और कोई भी मकान सुरक्षित नहीं है। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से इस जमीन का तबादला कर किसी दूसरी जगह जमीन देने की मांग की है।
4 दिन तक लगातार हुई प्रलयकारी बारिश ने भारी तबाही मचाई व लोगों के आशियाने उजाड़ दिए। क्यार गांव में 4 भाइयों के परिवार भी भारी बारिश से बेघर हो गए। एक मकान पर पेड़ व मलबा गिरने से उसके पिल्लर टूट गए और मकान नीचे धंस गया। दूसरे भाई के मकान में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। इसके अलावा साथ ही 2 अन्य भाइयों के मकान भी खतरे के साए में हैं।
मंगलवार को प्रशासन की टीम एडीसी अजय यादव की अगुवाई में मौके पहुंची तो परिवार के लोगों ने उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया।परिवार की महिलाओं का कहना था कि सड़क का पानी उनके घरों की ओर आता है, जिससे यहां पूरी जमीन धंसती जा रही है। यहां मकान बनाना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए प्रशासन उन्हें किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर जमीन का तबादला दे। वहीं एडीसी सोलन अजय यादव ने बताया कि क्यार गांव में 1 मकान पेड़ व मलबा आने से टूट गया है। जिसके अलावा 3 मकानों को भी खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने मकानों को खाली करने के लिए कहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here