IGMC के समीप दोमंजिला भवन जमींदोज, MC ने घोषित किया था अनसेफ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 08:15 PM (IST)

शिमला (वंदना): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बरसात से नुक्सान होना शुरू हो गया है। शहर के आईजीएमसी के समीप एक दोमंजिला पुराना भवन सोमवार रात को जमींदोज हो गया। यह भवन काफी पुराना व जर्जर अवस्था में था। भवन लकड़ी का बना हुआ था, जो सोमवार रात को ढह गया। नगर निगम ने वर्षों पहले इस भवन को असुरक्षित घोषित किया था। बताया जा रहा है कि इस भवन को लेकर किराएदार और मालिक के बीच विवाद चल रहा है, जिसके चलते नगर निगम इसे गिरा नहीं पाया था। बीती रात यह भवन पूरी गिर गया।

अनसेफ घोषित किए जा चुके हैं 150 से ज्यादा भवन

बता दें कि शहर में कई ऐसे भवन हैं, जिन्हें नगर निगम ने अनसेफ घोषित किया हुआ है। शहर में 150 से ज्यादा भवनों को अनसेफ घोषित किया गया है। इन भवनों में लोगों को रहने की अनुमति नहीं होती है लेकिन अधिकतर मामलों में विवाद न्यायालय तक पहुंचने के चलते इन्हें खाली नहीं करवाया जा सकता है। इसलिए नगर निगम द्वारा अनसेफ घोषित करने के बावजूद इन भवनों में लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर रह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News