मंडी में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौ/त, तीसरा गंभीर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 02:27 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में मंगलवार सुबह एक भयानक दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। करसोग-रामपुर मुख्य मार्ग पर कोटलू के पास एक यात्री कार नियंत्रण खोकर लगभग 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सुबह करीब 7 बजे हुए इस दर्दनाक वाकये में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे यात्री की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
तबाही का मंजर और गंभीर रूप से घायल
दुर्भाग्यपूर्ण कार में कुल तीन लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद, गंभीर रूप से घायल एकमात्र जीवित व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए रामपुर नागरिक अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसा इतना भयंकर था कि वाहन के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। करसोग से लगभग 20 किलोमीटर दूर, कोटलू के पास यह घटना तब हुई जब किन्नौर के चांगु क्षेत्र की यह कार रामपुर से करसोग की ओर जा रही थी।
पुलिस जांच शुरू: दुर्घटना के कारण अज्ञात
घटना की सूचना मिलते ही करसोग पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल, इस विनाशकारी दुर्घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।

