ठियोग-हाटकोटी रोड पर भूस्खलन: कोटेश्वरी माता मंदिर के पास मार्ग हुआ बंद,फंसे वाहन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 02:59 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। ठियोग-हाटकोटी सड़क पर कोटेश्वरी माता मंदिर के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद हो गया है। बुधवार दोपहर को हुई इस घटना से क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, भूस्खलन इतना बड़ा था कि सड़क का एक बड़ा हिस्सा मलबे और पत्थरों से ढक गया है। गनीमत यह रही कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं था, जिससे किसी बड़े हादसे से बचा जा सका। प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही तुरंत राहत और बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन लगातार गिरते पत्थरों के कारण काम में बाधा आ रही है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे और भूस्खलन होने की आशंका बनी हुई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा करने से पहले सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी अवश्य ले लें।