शिमला में भयानक हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, अध्यापक और पत्नी की हुई मौ/त

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 09:32 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। एक बेहद दुखद घटना में, शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत टिक्कर इलाके के पास एक सड़क दुर्घटना ने एक दंपत्ति की जान ले ली है। इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टिक्कर के रमटेड़ी गाँव के नजदीक, राजकीय उच्च विद्यालय में मुख्य अध्यापक के पद पर कार्यरत राजेश रेस्टा (54) और उनकी पत्नी लीला (50) की कार अचानक नियंत्रण खोकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की भयावहता देखते हुए आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। रोहड़ू पुलिस उप-अधीक्षक (DSP) प्रणव चौहान के नेतृत्व में एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय निवासियों की मदद से, दुर्घटनाग्रस्त वाहन से दोनों गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को निकाला गया और तुरंत टिक्कर अस्पताल पहुँचाया गया। हालांकि, अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक दंपत्ति रमटेड़ी, डाकघर धराड़ा, तहसील टिक्कर के निवासी थे।

डीएसपी प्रणव चौहान ने इस दर्दनाक घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के वास्तविक कारणों की गहनता से जाँच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जा सके। यह दुर्घटना शिक्षा जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News