भयानक हादसा: 700 मीटर गहरी खाई में गिरी ऑल्टो, 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 12:51 PM (IST)

चौपाल: राजधानी शिमला के चौपाल उपमंडल में फिर से एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। मंगलवार के बाद अब बुधवार सुबह यहां एक ऑल्टो कार 700 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। घायलों को चौपाल अस्पताल से शिमला रेफर किया गया है।  
PunjabKesari

हादसे के समय कार में सवार थे कुल पांच लोग  

जानकारी के अनुसार बुधवार को धबास-सरेन सड़क मार्ग पर एक ऑल्टो कार 700 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे के समय गाड़ी में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि एक घायल ने अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा एक वाहन को पास देने के चक्कर में हुआ। कार में सवार सभी लोगों की पहचान सिरमौर जिला के कांडों भटनोल पंचायत के निवासियों के रूप में हुई है।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News