पर्यटकों की गुंडागर्दी: अब प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की होगी चेकिंग

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 11:18 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की गुंडागर्दी और विवादों को देखते हुए अब प्रदेश की पुलिस एक्शन के मूड में आ गई है। प्रदेश में पर्यटकों की गुंडागर्दी और हुडदंग को रोकने के लिए पुलिस पर्यटकों के वाहनों की चेकिंग करेगी। इस संबंध में हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने जिले के पुलिस अफसरों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब पुलिस राज्य की सीमा में दाखिल होने से पहले पर्यटकों के वाहनों की तलाशी लेगी। यहां बता दे कि मनाली में बुधवार रात को पंजाब के टूरिस्ट की ओर से सरेआम तलवार लहरा कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया था। इसके बाद ही अब डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस अधिकारियों को पर्यटकों की तलाशी लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
PunjabKesari
आदेश में कहा गया है कि नाकों पर तैनात अधिकारियों को कोई संदिग्ध लगता है तो उसकी तलाशी लिए बिना उसे प्रवेश न दिया जाए। डीजीपी कुंडू ने बताया कि चेकिंग के लिए अतिरिक्त फोर्स भी जिलों को मुहैया कराई जा चुकी है। बता दें कि कोविड के चलते सूबे के प्रमुख टूरिस्ट स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की पहले से ही तैनाती की गई है। पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार रात को पंजाब के संगरूर जिला से घूमने आए 4 पर्यटकों ने सड़क पर गाड़ी रोककर गुंडागर्दी की और डंडे और तलवारें लहराकर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की। यह घटना मनाली पुलिस स्टेशन के 200 मीटर दूर पर हुई। इसके वीडियो भी सामने आए हैं। शिकायत पर मामला दर्जकर चारों पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की जांच की जाएगी, जिसके लिए नाकाबंदी पर 4 और 5 पुलिसकर्मी हथियारों से लैस रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू में आने वाले पर्यटकों पर पुलिस की नजर रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News