Hamirpur: ‘साथी’ अभियान में की जाएगी बेसहारा बच्चों की पहचान

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 04:42 PM (IST)

हमीरपुर। सभी बेसहारा बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें कानूनी पहचान प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘साथी’ के तहत जिला हमीरपुर में भी 26 जून तक सभी बेसहारा बच्चों की पहचान की जाएगी।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि ‘साथी’ अभियान का उद्देश्य बेसहारा बच्चों की पहचान करना, उन्हें सहायता प्रदान करना, आधार नामांकन, कानूनी सहायता और कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है, ताकि कोई भी बच्चा कानूनी पहचान और अधिकारों से वंचित न रह सके। कुलदीप शर्मा ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी बेसहारा बच्चे का पता चलता है तो वे तुरंत प्राधिकरण के ध्यान में लाएं, ताकि उसे भी ‘साथी’ अभियान में कवर किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News