Hamirpur: महिला ने ससुराल में ऐसे गले लगाई माैत, 11 माह की बच्ची के सिर उठा मां का साया
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 07:27 PM (IST)

बिझड़ी (सुभाष): महारल में एक विवाहित महिला द्वारा फंदा लगाने का मामले सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जब यह घटना घटी उस समय घर पर सास-ससुर और उसकी नन्ही बच्ची ही थी। महिला की पहचान लक्ष्मी देवी पत्नी संजीव कुमार के रूप में हुई है। महिला का पति गुड़गांव में किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है और अभी उनकी 3 वर्ष पहले ही शादी हुई थी। परिजनों के अनुसार लक्ष्मी अपनी नन्ही बेटी को सास के पास देकर अपने कमरे में चली गई।
जब सास बच्ची को नहला कर उसकी मां के पास देने गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला और न ही आवाज लगाने पर कोई उत्तर दिया। काफी प्रयास के बाद दरवाजा नहीं खुला तो इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पंचायत और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रधान व पुलिस चौकी दियोटसिद्ध प्रभारी प्रकाश चंद अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजे को तोड़ कर देखा कि महिला पंखे से लटकी हुई थी, जब इसे नीचे उतारा तो वह दम तोड़ चुकी थी। महिला ने अपनी 11 महीने की बच्ची को अकेला छोड़ते हुए इतना बड़ा कदम क्यों उठाया पुलिस गहनता से हर पहलू की जांच कर रही है।
दियोटसिद्ध पुलिस द्वारा बड़सर थाना प्रभारी सुखदेव की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर परिवारजनों के बयान कलमबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया गया।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक