Hamirpur: 10 जुलाई से 25 अगस्त तक बंद रहेगी बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क, जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 07:30 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूराे): हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर में बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क के अपग्रेडेशन कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 10 जुलाई से 25 अगस्त तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि बड़सर-चंबेह-नघियार सड़क के अपग्रेडेशन के कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस सड़क पर यातायात 10 जुलाई से 25 अगस्त तक बंद किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक बड़सर-शाहतलाई सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक