शोभायात्रा के साथ पालमपुर का राज्य स्तरीय होली महोत्सव शुरू

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 11:43 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पालमपुर के 4 दिवसीय राज्य स्तरीय होली महोत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ हुआ। लोक निर्माण विश्राम गृह से गांधी मैदान तक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सौरव जस्सल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं एसडीएम एवं अध्यक्ष होली मेला समिति नेत्रा मेती, आयुक्त नगर निगम आशीष शर्मा, डीएसपी लोकिन्दर नेगी व तहसीलदार साजन बग्गा सहित मेला समिति के सदस्यों और गण्यमान्य लोगों ने भी शोभायात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने लोगों को होली उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि पालमपुर में होली उत्सव सैंकड़ों वर्षों से आयोजित होता आ रहा है और पालमपुर होली की ख्याति पूरे उत्तर भारत में है।

सौरव जस्सल ने कहा कि पालमपुर में होली को महोत्सव के रूप में मनाया जाता है और यह लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ पर्व है, जिसमें सभी का सक्रिय सहयोग रहता है। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने की अपील की। उसके उपरांत उन्होंने गांधी मैदान पालमपुर में होली के अवसर पर आयोजित महादंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्ण विधिविधान के साथ किया। उन्होंने कहा कि होली मेला समिति द्वारा आयोजित महादंगल में उत्तर भारत के सभी राज्यों से पहलवानों को बुलाया गया है और इसमें महिला दंगल का आयोजन होने से प्रतियोगिता अधिक आकर्षक होगी और लोगों को भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News