हिमोत्कर्ष ने बढ़ाए बेसहारा महिलाओं की मदद को हाथ, 51 महिलाओं को दिया 3 माह का राशन

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 06:33 PM (IST)

अगले सत्र से 67 महिलाओं को मदद करेगी संस्था
ऊना (अमित):
हिमोत्कर्ष परिषद ऊना द्वारा रविवार सुबह बचत भवन में अमोदनी प्रकल्प के तहत फ्री राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी राघव शर्मा की धर्मपत्नी एडवोकेट स्वाति शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं हिमोत्कर्ष के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कंवर कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में वर्ष 2021-22 के लिए चयनित 51 पात्र विधवाओं को जनवरी, फरवरी व मार्च माह के राशन के रूप में 1500-1500 रुपए का राशन प्रत्येक को दिया गया। इसके साथ ही हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा आगामी वित्त वर्ष में जिला की 67 विधवा एवं बेसहारा महिलाओं को 750 रुपए नि:शुल्क देने की घोषणा की गई। हिमोत्कर्ष के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए एडवोकेट स्वाति शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में संस्था बेहतरीन काम कर रही है। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हादसे से जिंदगी रुक नहीं जाती। वर्तमान समय में महिला समाज का समय है और महिलाओं को अपने साथ-साथ बच्चों का जीवन संवारने के लिए अपनी ही मेहनत को मौजूदा हालातों के अनुरूप ढालना है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News