26 फरवरी से होगा हिमाचल का बजट सत्र, होगी 17 बैठकें

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 04:21 PM (IST)

शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट बैठक आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बजट सत्र को लेकर चर्चा होना थी। आज हुई बैठक में कैबिनेट ने 26 फरवरी से 20 मार्च हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस सत्र में कुल 17 बैठके होंगी। कैबिनेट निर्णय लिया है कि 6 मार्च को प्रदेश का बजट पास होगा। इससे पहले शिमला में भारी बर्फबारी के बीच सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता शुरु हुई इस बैठक में कई मंत्री नहीं पहुंच पाए है। बैठक में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, वन मंत्री राकेश पठानिया, तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज उपस्थित है। सड़के बंद होने के कारण जो मंत्री बैठक में नहीं पहुंच पाएं हैं वो वर्चुअली जुड़े रहे। 

कैबिनेट से मंजूरी के बाद आगामी कार्रवाई के लिए इसे राज्यपाल को भेजा जाएगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद इसकी नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। यह जानकारी खुद सीएम जयराम ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दी। बजट सत्र में इस बार 17 बैठकें होंगी। बता दें कि हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के बाद बजट सत्र हो रहा है। मानसून सत्र सितंबर 2020 को बुलाया गया था। कोरोना के चलते इस बार हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया जा सका था। यह सत्र दिसंबर में धर्मशाला तपोवन में होना था। संवैधानिक तौर पर दो विधानसभा सत्र के बीच छह माह से अधिक का समय नहीं होना चाहिए। ऐसे में सत्र सात मार्च से पहले बुलाना अनिवार्य था। सरकार ने अब सत्र 26 फरवरी से बुलाने का निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News