Social Media पर छाई हिमाचल की बेटी, गाने का Video Viral
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 07:12 PM (IST)

डाडासीबा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला की डाडासीबा तहसील तहसील के एक छोटे से गांव जम्बल की लड़की इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस लड़की का नाम नवेंदु है। हिंदी गाने से नवेंदु रातोंरात यू ट्यूब, फेसबुक और वाहट्सएप पर छा गई है। उसका गाना लोगों द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है कि एक ही पोस्ट को हजारों लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है जबकि 7 हजार से ज्यादा बार इस गानों को लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
12वीं कक्षा की छात्रा है नवेंदु
नवेंदु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा में 12वीं कक्षा की छात्रा है। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली यह लड़की एक अदभूत कंठ की मालिक है। उसकी आवाज को एक मुकाम तक पहुंचाने के इरादे से डाडासीबा स्कूल के लेक्चरर सुरजीत ठाकुर ने उसके गानों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।