Himachal Weather: पश्चिमी विक्षोभ पड़ा कमजोर, इस दिन बारिश और बर्फबारी के आसार
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 10:57 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मौसम साफ रहने के कारण राजधानी शिमला और अन्य क्षेत्रों में तापमान में कुछ राहत महसूस की गई। प्रदेश के ऊना जिले में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से प्रदेश में 18 फरवरी तक धूप खिली रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। हालांकि, 19 और 20 फरवरी को कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम खुलने से कुल्लू और लाहौल घाटी के लोगों को राहत मिली है, लेकिन अटल टनल रोहतांग से होकर बस सेवा का ट्रायल सफल नहीं होने के कारण कुल्लू से केलांग तक बस सेवा शुक्रवार को शुरू नहीं हो सकी। इसके अतिरिक्त, लाहौल घाटी में अब भी 62 सड़कें बंद हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ गई है, जिससे सर्दी का प्रभाव महसूस हो रहा है। हालांकि, दिन के समय धूप खिलने से सर्दी से कुछ राहत भी मिली है। यह बदलाव खासकर उन क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है, जहां भारी बर्फबारी और वर्षा के कारण हाल ही में मौसम ने कठिनाई उत्पन्न की थी।
इस मौसम में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, खासकर 19 और 20 फरवरी के लिए जब बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Himachal Weather: मौसम का बदला मिजाज, लाहौल की चोटियों पर हल्की बर्फबारी, इस दिन तक बारिश की संभावना

Himachal Weather: राज्य में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरैंज अलर्ट, आंधी चलने की भी प्रबल संभावना
