Himachal Weather: पहाड़ी इलाकों में हिमपात, आज भी कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 11:03 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ताजा हिमपात और बारिश होने से मौसम एक बार फिर सर्द हो गया है। मंगलवार को कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और सिरमौर जिलों की ऊंची पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा, मंडी, चंबा, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर और कुल्लू के निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की संभावना है, जबकि वीरवार से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

पर्वतीय इलाकों में हिमपात

अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल सहित पांगी, भरमौर, धौलाधार, सिरमौर के चूड़धार और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। जबकि रोहतांग और कुंजम दर्रा में 10 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई है। चंबा जिले के भरमौर और पांगी की चोटियों पर नौ सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी है। इसी तरह, मणिमहेश, कुगती, चौविया, खपरांस, कालीछौह और धौलाधार की ऊंची पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ है।

ताजा बर्फबारी के कारण अटल टनल होकर केलांग जाने वाली निगम की बस सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, सैलानियों के लिए यह मौसम किसी रोमांच से कम नहीं है। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल पर पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए नजर आए।

मैदानी क्षेत्रों में बारिश और कोहरा

कांगड़ा जिले के कई क्षेत्रों में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। रबी की फसल के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है, हालांकि गेहूं की फसल को अभी और बारिश की जरूरत है। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि छह और सात फरवरी को प्रदेश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता में कमी आएगी और यातायात प्रभावित हो सकता है।

पर्यटन पर प्रभाव

ताजा बर्फबारी से हिमाचल में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली और अटल टनल क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। होटल व्यवसायियों को उम्मीद है कि इस मौसम में उनकी आय में वृद्धि होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News