Weather Update: वीरवार को इन 5 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, पिछले 42 घंटों में 11 लोगों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 08:53 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में पूरी तरह से सक्रिय हो चुके मानसून को लेकर गुरुवार व शुक्रवार को 2 दिन यैलो अलर्ट रहेगा, लेकिन साथ ही गुरुवार को 5 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला में बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 8 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। मंडी में राहत व बचाव कार्य जारी है और यहां हैलीकॉप्टर की मदद से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। पिछले 42 घंटों की बात करें तो 11 लोगों की जान चली गई है, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। ये सभी मामले जिला मंडी के हैं और मंडी में अभी भी 34 लोग लापता हैं।
इस दौरान 162 मवेशियों की मौत, 148 मकान, 1 हाईड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजैक्ट, 2 दुकानें, 104 गऊशालाएं, 31 वाहन और 14 पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। हालांकि 20 जून से 1 जुलाई तक 51 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 26 लोग सड़क दुर्घटनाओं में काल का ग्रास बने हैं। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश रिकार्ड की गई, जिसमें शिमला में 4, सोलन में 10.8, बिलासपुर में 4.5, हमीरपुर में 4, जुब्बड़हट्टी में 0.6, कुफरी में 2, नारकंडा में 1, भरमौर में 0.5, धौलाकुआं में 1 और बजौरा में 6.5 मिलीमीटर दर्ज की गई।
27 मार्ग व 443 बिजली ट्रांसफार्मर किए दुरुस्त
बुधवार को विभागों द्वारा 27 मार्ग और 443 बिजली ट्रांसफार्मर दुरुस्त किए गए हैं। बुधवार शाम तक 245 मार्ग, 918 बिजली ट्रांसफार्मर और 683 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही थीं, जिन्हें दुरुस्त बनाने के लिए विभागीय कर्मचारी व मशीनरी जुटी हुई है।