Himachal Weather Update : शिमला में झमाझम बारिश, प्रदेश के कई भागों में सात दिन भारी बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 12:53 PM (IST)

Himachal Weather : हिमाचल प्रदेश के कई भागों में कल रात को भारी बारिश हुई। नाहन में 63.9 मिमी, कंडाघाट में 48.0 मिमी, धौलाकुआं में 39.5 मिमी, पच्छाद में 27.3 मिमी और शिमला में 26.4 मिमी बारिश हुई। शिमला में कई दिनों बाद बारिश होने के बाद आज सुबह धूप निकली, लेकिन फिर धुंध छा गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कई भागों में एक सप्ताह तक भारी बारिश के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 22 और 23 जुलाई के लिए कई भागों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम केंद्र शिमला के अनुसार, शिमला में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अन्य जगहों के न्यूनतम तापमान भी निम्नलिखित हैं: सुंदरनगर 23.6, भुंतर 23.2, कल्पा 15.9, धर्मशाला 21.0, ऊना 25.0, नाहन 24.1, पालमपुर 20.5, सोलन 20.6, मनाली 20.2, कांगड़ा 23.2, मंडी 25.8, बिलासपुर 25.9, हमीरपुर 25.3, चंबा 22.7, डलहौजी 15.6, जुब्बड़हट्टी 21.0, कुफरी 21.0, नारकंडा 14.5, भरमौर 18.6, रिकांगपिओ 20.3, धौलाकुआं 23.7, बरठीं 25.1, समदो 18.3, कसौली 17.4, पांवटा साहिब 26.0, देहरा गोपीपुर 27.0, ताबो 16.5 और मशोबरा 16.0 डिग्री सेल्सियस में दर्ज किए गए हैं।

जिला किन्नौर के पोवारी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक घटना में मलबा और बड़े पत्थर आने से वाहनों की चलन-संचलन पूरी तरह से ठप हो गई थी। इस घटना के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग बंद हो गया था, जिससे किन्नौर के 27 पंचायतों और काजा-स्पीति का देश-दुनिया से संपर्क कट गया था। इस घटना के बाद कड़ी मशक्कत के बाद एनएच को चार बजे के आसपास पुनः बहाल कर दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News