जानें अब हिमाचल में कैसा रहने वाला है मौसम, ठंड पर होगा कैसा असर?

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 04:21 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड कम होने के आसार हैं। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। केलांग में सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड दर्ज हुई। मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
ऊना में अधिकतम तापमान 23.3°, बिलासपुर 21°, हमीरपुर 20.8°, भुंतर 19.4°, सोलन 19.8°, सुंदरनगर 20.1°, कांगड़ा 19.8°, नाहन 16.9°, चंबा 18.2°, धर्मशाला 16.8°, शिमला 13.0°, मनाली 11.8°, कल्पा 9.6°, डलहौजी 6.5° और केलांग में माइनस 3.6° सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
वहीं  कल्पा में न्यूनतम तापमान माइनस 3.2°, मनाली माइनस 1.4°, कुफरी 2.1°, सुंदरनगर 1.5°, भुंतर 1.6°, डलहौजी 1.9°, सोलन 1°, धर्मशाला 3.4°, चंबा 2.5°, शिमला 2.9°, मंडी 2.0°, कांगड़ा 3.6°, ऊना 4.8°, हमीरपुर 4.7°, बिलासपुर 4.5° और नाहन में 8.9° सेल्सियस दर्ज हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News