हिमाचल में करवट बदलेगा मौसम, 4 दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार, सीएम सुक्खू ने 19 जनवरी को बुलाई मंत्रिमंडल बैठक, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 10:55 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: हिमाचल में करीब 3 महीने से चले आ रहे सूखे दौर के बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान ने राहत की उम्मीद जगा दी है। विभाग के अनुसार 16 से 19 जनवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 19 जनवरी सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। प्रदेश सचिवालय शिमला में होने वाली इस बैठक में धर्मशाला में प्रस्तावित जिप लाइन बनाने व तारादेवी-शिमला रोप-वे प्रोजैक्ट को स्वीकृति के लिए लाया जा सकता है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Weather update: हिमाचल में करवट बदलेगा मौसम, 4 दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार
हिमाचल में करीब 3 महीने से चले आ रहे सूखे दौर के बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान ने राहत की उम्मीद जगा दी है। विभाग के अनुसार 16 से 19 जनवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
Himachal: सीएम सुक्खू ने 19 जनवरी को बुलाई मंत्रिमंडल बैठक, जानें क्या अहम निर्णय से सकती है सरकार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 19 जनवरी सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। प्रदेश सचिवालय शिमला में होने वाली इस बैठक में धर्मशाला में प्रस्तावित जिप लाइन बनाने व तारादेवी-शिमला रोप-वे प्रोजैक्ट को स्वीकृति के लिए लाया जा सकता है।
Shimla: हिमाचल में उम्रकैदियों की समयपूर्व रिहाई नीति में बड़ा बदलाव
हिमाचल प्रदेश सरकार ने उम्रकैद की सजा काट रहे कैदियों की समयपूर्व रिहाई को लेकर नई और संशोधित नीति अधिसूचित कर दी है। नई नीति के तहत अब राज्य में उम्रकैदियों की समयपूर्व रिहाई पर फैसला हिमाचल प्रदेश स्टेट सेंटेंस रिव्यू बोर्ड (एसआरबी) करेगा।
Mandi: चैक बाऊंस मामले में दोषी को 2 साल की जेल, 48 लाख का जुर्माना
मंडी की एक अदालत ने चैक बाऊंस से जुड़े एक गंभीर आर्थिक अपराध में कड़ा फैसला सुनाया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने आरोपी रमेश आर्य को दोषी करार देते हुए 2 साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई है।
Mandi: जहरीला पदार्थ निगलने से 25 वर्षीय युवक की मौत
बल्ह थाना क्षेत्र के तहत गदवाहन गांव के एक 25 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। युवक की पहचान पेईस डाकघर सरकीधार तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है।
Hamirpur: केंद्र सरकार ने एमएसएमई टैक्नोलॉजी सैंटर के विस्तारीकरण को मंजूरी देकर हिमाचल को दी बड़ी सौगात : डा. सिकंदर
राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा डा. सिकंदर कुमार ने जारी प्रैस बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने परवाणू में एमएसएमई टैक्नोलॉजी सैंटर के विस्तारीकरण को मंजूरी देकर हिमाचल को एक और बड़ी सौगात दी है।
Shimla: सरकार हर मोर्चे पर विफल, अंतर्विरोधों में उलझी कांग्रेस : जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरिपुरधार और अर्की हादसे ने व्यवस्था और सरकार की संवेदनहीनता की पोल खोलकर रख दी है।
Shimla: 20 जनवरी तक हिम परिवार पोर्टल से जोड़ें प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों का डेटा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कृषि विभाग को प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों का पूरा डेटा 20 जनवरी तक हिम परिवार पोर्टल से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। डेटा में प्राकृतिक खेती से सम्बन्धित सम्पूर्ण विवरण का समावेश किया जाएगा।
Kangra: डर के मारे घर नहीं गए थे स्कूल से लापता हुए दो बच्चे
जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते रक्कड़ से सोमवार को लापता हुए दोनों बच्चे लड़का व लड़की मंगलवार की सुबह रक्कड़ में ही सुरक्षित मिल गए। दोनों ही बच्चे रक्कड़ में एक कैफे में रात बिताने के बाद सुबह खुद ही निकल आए, इस दौरान ही उन्हें रात से ढूंढने के प्रयास में डटे एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें पहचान लिया।
Hamirpur: सुजानपुर में 15 जनवरी को सेना दिवस समारोह, राज्यपाल सहित ये बड़ी हस्तियां हाेंगी शामिल
सुजानपुर का ऐतिहासिक चाैगान 15 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य सेना दिवस समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है। सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।

