तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू, शुष्क मौसम बढ़ा रहा लोगों की परेशानी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 11:17 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए पहले ही रणनीति बना ली थी, वहीं सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने को तैयार है। राज्य में शुष्क ठंड अब लोगों की परेशानी बढ़ाने लगी है। जहां जनजातीय इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है, वहीं मैदानी व मध्य इलाकों का मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Kangra: तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू
धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए पहले ही रणनीति बना ली थी, वहीं सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने को तैयार है।
Weather Update: शुष्क मौसम बढ़ा रहा लोगों की परेशानी, इस जिला में घने कोहरे का अलर्ट
राज्य में शुष्क ठंड अब लोगों की परेशानी बढ़ाने लगी है। जहां जनजातीय इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है, वहीं मैदानी व मध्य इलाकों का मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है।
Kangra: 5 गुटों में बंटी भाजपा, भाजपा में ही कांग्रेस का एक गुट मजबूत : सुक्खू
शीतकालीन सत्र के लिए मंगलवार को धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा 5 गुटों में बंटी हुई है और भाजपा में कांग्रेस का एक गुट मजबूत है।
Shimla: केंद्रीय मंत्री अमित शाह व जेपी नड्डा से मिले जयराम, हिमाचल के मुद्दों पर चर्चा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अलग-अलग मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं के साथ प्रदेश के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
Shimla: दिल्ली में खरगे से मिले कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार
हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपे पर जाने पर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया, साथ ही आश्वस्त किया कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।
Shimla: विवाह पंचमी पर राम मंदिर शिमला में विधि विधान से श्रीराम-सीता विवाह संपन्न
राम मंदिर शिमला में मंगलवार को श्रीराम-सीता विवाह उत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सूद सभा शिमला द्वारा आयोजित इस पावन समारोह में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भगवान श्रीराम और माता सीता के दिव्य विवाहोत्सव के अद्भुत क्षणों के दर्शन किए।
Shimla: 18 वर्षीय युवक ने उठाया खौफनाक कदम, अस्पताल में मौत
संजौली थाना क्षेत्र के तहत 18 वर्षीय एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि युवक ने 23 नवम्बर को जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिस पर उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां पर उसे उपचार दिया जा रहा था, लेकिन सोमवार की रात्रि उसकी मौत हो गई।
Kullu: लेह और काजा मार्ग अगले साल तक के लिए बंद, शिंकुला-जांस्कर मार्ग पर आवाजाही जारी
हिमाचल प्रदेश में सर्दियों की दस्तक के साथ ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। भारी ठंड और संभावित बर्फबारी को देखते हुए लेह और काजा मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है।
Kangra: पिता के साथ स्कूटी पर जा रही 5 वर्षीय बच्ची की मौत
शाहपुर थाना के अंतर्गत मंगलवार सड़क दुर्घटना में एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि अंकुश अपनी बेटी अक्षित उम्र 5 साल तथा एक अन्य महिला के साथ स्कूटी पर शाहपुर से भनाला जा रहे थे।
हिमाचल में फोरलेन निर्माण के दाैरान हादसा, निर्माणाधीन पुल से गिरकर पंजाब के व्यक्ति की मौत
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां पुहाड़ा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज पर काम करते समय करीब 20 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

