Himachal: कांग्रेस महासचिव का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, प्रदेश में दीवाली तक साफ रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 11:17 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह वह शख्स थे, जिनके कण-कण में हिमाचल बसता था, हिमाचल की भलाई और हिमाचल की जनता बसती थी। देश को आज पंडित नेहरू, महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और वीरभद्र सिंह जैसे सच्चे और ईमानदार नेताओं की जरूरत है। राज्य में साफ व शुष्क चल रहे मौसम के बीच में इस बार दीपोत्सव तक मौसम के साफ रहने के आसार बने हुए हैं। हालांकि धूप खिलने के बाद प्रदेश का मौसम खुशगवार हो गया है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: हिमाचल की राजधानी से कांग्रेस महासचिव का मोदी सरकार पर बड़ा हमला
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह वह शख्स थे, जिनके कण-कण में हिमाचल बसता था, हिमाचल की भलाई और हिमाचल की जनता बसती थी। देश को आज पंडित नेहरू, महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और वीरभद्र सिंह जैसे सच्चे और ईमानदार नेताओं की जरूरत है।

Weather Update: प्रदेश में दीवाली तक साफ रहेगा मौसम
राज्य में साफ व शुष्क चल रहे मौसम के बीच में इस बार दीपोत्सव तक मौसम के साफ रहने के आसार बने हुए हैं। हालांकि धूप खिलने के बाद प्रदेश का मौसम खुशगवार हो गया है।

Shimla: हिमाचल पुलिस के बेड़े में शामिल होंगी इलैक्ट्रिक कारें
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के बेड़े में जल्द टाटा कर्व की इलैक्ट्रिक कारें शामिल होंगी। इसी कड़ी में विश्व बैंक की एक परियोजना के तहत 35 वाहनों और 14 पैट्रोलिंग वाहनों को खरीदा गया है।

Shimla: बिजली बोर्ड के 7 हजार कर्मचारियों को OPS की घोषणा का इंतजार
बिजली बोर्ड के 7,000 कर्मचारियों को 15 अक्तूबर को शिमला में बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन (हिप्र स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्प्लाइज यूनियन) के राज्य स्तरीय सम्मेलन में ओपीएस बहाल होने की आस है।

Kangra: मैक्लोडगंज में दलाईलामा से मिले न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. रिचर्ड डेविडसन
प्रसिद्ध न्यूरोसाइंटिस्ट और यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन–मैडीसन के सैंटर फॉर हैल्दी माइंड्स के संस्थापक डॉ. रिचर्ड जे. डेविडसन ने सोमवार को मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु 14वें दलाईलामा से भेंट की।

Road accident: खाई में गिरी स्कूटी, युवती की मौत
तीसा में आए दिन सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। सोमवार को एक सड़क हादसे में युवती की मौत गई। युवती की पहचान वैष्णवी पुत्री अनिल छाबड़ा गांव व डाकघर तीसा तहसील चुराह के रूप में हुई।

Una: आखिर कैसे होगी खाद्य पदार्थों की जांच, प्रदेश में महज एक लैब, रिपोर्ट आने में लग रहे महीनों
प्रदेश में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच कैसे होगी, जब न तो पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर है और न ही जांच करने के लिए उचित लैब और स्टाफ मौजूद है। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में अधिकतर खाद्य प्रोडक्ट के लिए दूसरे राज्यों पर अधिक निर्भरता है।

Shimla: तीन मंजिला मकान जलकर राख, दो परिवार बेघर, 90 लाख का नुक्सान
कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत जाशला गांव में सोमवार सुबह एक तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

Solan: अभिनेत्री पूजा बेदी ने लाॅरैंस स्कूल में ताजा की पुरानी यादें
अभिनेत्री पूजा बेदी सोमवार को लाॅरैंस स्कूल सनावर पहुंचीं। वह यहां की पूर्व छात्रा रही हैं। यहां उन्होंने अपने पुराने यादगार पलों को याद किया और वर्तमान छात्रों के साथ बातचीत की।

Himachal: फोक मीडिया के कलाकारों ने सुरक्षित निर्माण को लेकर लोगों को किया जागरूक
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के समर्थ- 2025 कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के साथ संबद्ध निजी नाट्य दल मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच द्वारा भांदल व किहार तथा प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा के कलाकारों द्वारा जोत और चुवाड़ी में लोगों को सुरिक्षत निर्माण प्रथाओं को लेकर जागरूक किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News