हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष पद पर फिर कमान संभालेंगे डॉ. राजीव बिंदल, तीन जिलों में बाढ़ का अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 11:21 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई। पार्टी के शिमला स्थित दीप कमल मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें तय समय सीमा तक केवल डॉ. राजीव बिंदल ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया। हिमाचल में जून महीने के छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा हुई है और राज्य में 1901 के बाद से 21वीं सबसे अधिक वर्षा 135 मिलीमीटर हुई है और जून महीने में सबसे अधिक वर्षा वर्ष 1971 में 252.7 मिलीमीटर रिकार्ड की गई थी।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष पद पर फिर कमान संभालेंगे डॉ. राजीव बिंदल, औपचारिक घोषणा बाकी
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेशाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई। पार्टी के शिमला स्थित दीप कमल मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें तय समय सीमा तक केवल डॉ. राजीव बिंदल ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया।
Weather update: तीन जिलों में रहेगा बाढ़ का अलर्ट, 13 सड़कें यातायात के लिए खोलीं
हिमाचल में जून महीने के छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा हुई है और राज्य में 1901 के बाद से 21वीं सबसे अधिक वर्षा 135 मिलीमीटर हुई है और जून महीने में सबसे अधिक वर्षा वर्ष 1971 में 252.7 मिलीमीटर रिकार्ड की गई थी।
Himachal: JBT अभ्यर्थियों को TGT भर्ती परीक्षा में भाग लेने की अनुमति
प्रदेश हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता जेबीटी अभ्यर्थियों को टीजीटी भर्ती परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि इस अनुमति के आधार पर प्रार्थी किसी अधिकार के पात्र नहीं होंगे और यह याचिका के अंतिम निपटारे पर निर्भर करेगी।
Mandi: सैंज में बादल फटने से बहकर आई लकड़ी को निकालने की बजाय पानी में बहा दिया
कुल्लू जिला के सैंज घाटी में बादल फटने की घटना के बाद पानी में बहकर आई लकड़ी को पंडोह डैम से निकालने की बजाय उसे पानी में बहा दिया गया।
Himachal: प्रशिक्षु चिकित्सकों पर तेजधार हथियार से हमला, चिकित्सकों में आक्रोश
पुराने बस अड्डे के निकट प्रशिक्षु चिकित्सकों पर हुए तेजधार हथियार से हमले के बाद मैडीकल कालेज चम्बा के प्रशिक्षु चिकित्सकों में आक्रोश है। सोमवार को फैकल्टी समेत प्रशिक्षु चिकित्सक डीसी के पास पहुंच गए।
Himachal: बीटैक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काऊंसलिंग शुरू, 11 को जारी होगी मैरिट सूची
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्राेलॉजी (यूआईटी) के बीटैक/बीटैक ऑनर्स (सीएसई,आईटी,ईसीई,सीई,ईई) प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए काऊंसलिंग ऑनलाइन होगी।
Kangra: मानवता की सेवा और तिब्बती संघर्ष के प्रति समर्पित हूं : दलाईलामा
मैक्लोडगंज में एक आध्यात्मिक और उल्लासपूर्ण माहौल में 14वें दलाईलामा ने अपने 90वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया।
Shimla: भारी बारिश के चलते HPU ने नहीं ली स्नातकोत्तर परीक्षाएं, जल्द जारी होगी नई तिथि
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने सोमवार को जो स्नातकोत्तर डिग्री व डिप्लोमा कोर्सेज की सुबह व दोपहर के सत्र में परीक्षाएं आयोजित होनी थीं उन सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया।
Himachal: मंडी, कुल्लू व कांगड़ा के DC बांधों की करें कड़ी निगरानी : जगत सिंह
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में घटना होने पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तुरंत प्रतिक्रिया दें।
Shimla: विक्रमादित्य ने भाजपा पर प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर कसा तंज
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने आपको देश व विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक दल कहती है, लेकिन जब उनका प्रदेश अध्यक्ष चुनने की बारी आई तो उसमें चुनाव नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है।