अंजनी महादेव नदी में आई बाढ़ से 7 घंटे बंद रहा मनाली-लेह मार्ग, हिमाचल में कुछ जगह जमकर बरस रहे मेघ तो कहीं नाममात्र, अलर्ट जारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 12:03 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मनाली के पास अंजनी महादेव नदी में फिर बाढ़ आ आई। शनिवार सुबह 4 बजे अचानक पानी बढ़ने से पत्थर व मिट्टी सड़क पर आ गई जिस कारण मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया। सुबह के समय लोग जब मनाली से लाहौल गए तो लोगों ने सड़क बंद पाई। सूचना मिलते ही बीआरओ सड़क बहाली में जुट गया। हिमाचल में मानसून का यह असर हो रहा है कि कुछ पॉकेट्स में तो मेघ जमकर बरस रहे हैं, जबकि कई इलाके बारिश को तरस गए हैं। पिछले एक पखवाड़े से राजधानी शिमला धुंध की आगोश से घिरी हुई है, जबकि ऊना में उमस भरी गर्मी झेलने को लोग लाचार हो रहे हैं। राज्य के ऊपरी इलाकों में बारिश न होने से न केवल सेब अपितु सब्जियों की फसलों को भी नुक्सान हो रहा है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Manali News: अंजनी महादेव नदी में फिर आई बाढ़, 7 घंटे बंद रहा मनाली-लेह मार्ग
मनाली के पास अंजनी महादेव नदी में फिर बाढ़ आ आई। शनिवार सुबह 4 बजे अचानक पानी बढ़ने से पत्थर व मिट्टी सड़क पर आ गई जिस कारण मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया। सुबह के समय लोग जब मनाली से लाहौल गए तो लोगों ने सड़क बंद पाई। सूचना मिलते ही बीआरओ सड़क बहाली में जुट गया।

Weather Update: हिमाचल में कुछ जगह जमकर बरस रहे मेघ तो कहीं नाममात्र, अलर्ट जारी
हिमाचल में मानसून का यह असर हो रहा है कि कुछ पॉकेट्स में तो मेघ जमकर बरस रहे हैं, जबकि कई इलाके बारिश को तरस गए हैं। पिछले एक पखवाड़े से राजधानी शिमला धुंध की आगोश से घिरी हुई है, जबकि ऊना में उमस भरी गर्मी झेलने को लोग लाचार हो रहे हैं। राज्य के ऊपरी इलाकों में बारिश न होने से न केवल सेब अपितु सब्जियों की फसलों को भी नुक्सान हो रहा है।

Himachal News: देश ने खोया एक और जवान, जम्मू में था तैनात, कुछ समय पहले हुई थी सगाई
ग्राम पंचायत भरवाना के वार्ड भुआणा नरेलू के 26 वर्षीय सैनिक अजय राणा की बीमारी के कारण मौत हो गई। पंचायत के उपप्रधान आदर्श सूद ने बताया कि अजय 2018 में भर्ती हुए थे। मौजूदा समय में अजय 8 डोगरा रैजीमैंट जम्मू के बड़ी ब्राह्मणा में तैनात थे। पिछले एक माह के करीब अजय पीलिया की बीमारी से जूझ रहे थे।

Kangra News: ग्राम पंचायत लग में डेंगू से बिजली कर्मी की मौत
जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत लग के रोहित राणा (27) की डेंगू के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रोहित राणा विद्युत बोर्ड में असिस्टैंट लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। पालमपुर के कुरल में अपनी सेवाएं दे रहे रोहित राणा की तबीयत न सुधरने के बाद उसे नालागढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन ज्यादा तबीयत बिगड़ने के कारण उसे हमीरपुर में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। रोहित राणा की शादी 7 माह पहले हुई थी।

Solan News: कंपनी की लापरवाही से लौह उद्योग में धमाका, 4 कामगार झुलसे
बरोटीवाला में एक लौह उद्योग की भट्ठी में धमका होने के बाद उठी चिंगारी से चार कामगारों पर गर्म लोहा गिर गया, जिससे वे झुलस गए। घायलों को झाड़माजरी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार 4 कामगारों ने भट्ठी में स्क्रैप डाला। स्क्रैप डालने के बाद क्रेन से स्क्रैप दबा रहे थे। अचानक उस स्क्रैप में जोर से धमका हुआ जिससे गर्म लोहा भट्ठी से बाहर उछल गया और इन सभी कामगारों के ऊपर गिर गया।

चंडीगढ़-शिमला नैशनल हाईवे पर 'द बर्निंग कार', 2 महिलाओं सहित 5 लोग थे सवार
पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत चंडीगढ़-शिमला नैशनल हाईवे पर शनिवार को एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि इस दौरान कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त गाड़ी चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी। जब यह कोटि के नजदीक पहुंची तो उसमें अचानक आग लग गई।

Sirmaur: ऑनलाइन ठगी की शिकायत लेकर SP के पास पहुंचे लोग, SDPO करेंगे मामले की जांच
पुलिस लगातार ऑनलाइन ठगी को लेकर लोगों को जागरूक करती आ रही है। बावजूद इसके लोग ठगों के झांसे में आने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को उस समय सामने आया, जब उपमंडल पांवटा साहिब से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोग ऑनलाइन एप के माध्यम से ठगी की शिकायत लेकर जिला मुख्यालय नाहन में एसएसपी सिरमौर के पास पहुंचे।

Himachal: शिमला के रिज मैदान पर एक-दूसरे से भिड़े युवक-युवतियां, लड़ाई का वीडियो वायरल
शिमला के रिज मैदान पर युवक-युवतियों के बीच हुई लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर लोग कई प्रकार की तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रिज मैदान पर कुछ युवक-युवतियां आपस में झगड़ा करने लगे। इस दौरान एक युवक 2 युवतियों के बाल पकड़कर खींचता रहा और युवतियां भी खुद को युवक से बचाने की कोशिश करती रहीं।

राशन घोटाला: बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के 2 कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में बीते दिनों हुए राशन घोटाले की जांच के बाद दो कर्मचारियों के विरुद्ध बड़सर थाना में बीएनएस की धारा 306 के तहत मुकद्दमा दर्ज हुआ है। बताते चलें कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को लंगर स्टोर से एक बोरी आटा और एक बोरी चीनी ले जाते हुए पकड़ा गया था।

Chamba News: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारंभ, तीसरी आंख का रहेगा कड़ा पहरा
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2024 का विधिवत शुभारंभ 28 जुलाई को होगा, जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भाग लेंगे। राज्यपाल सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर श्रीलक्ष्मी नारायण को मिंजर अर्पित करने के बाद सुबह 10 बजे चम्बा के ऐतिहासिक चौगान में मेले का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम को पहली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News