राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र का आगाज, सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में लिए बड़े निर्णय, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 12:43 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का 5वां तथा वर्तमान सरकार का दूसरा बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन को लेकर जिस तरह के कदम उठाए और उनके जो परिणाम सामने आए हैं, उसका उल्लेख राज्यपाल के अभिभाषण में किया गया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल के बजट अभिभाषण के माध्यम से सुक्खू सरकार अपनी एक भी उपलब्धि नहीं गिना पाई। कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल से राज्यसभा चुनाव के लिए सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी उम्मीदवार बनाया है। विधानसभा के बजट सत्र के लिए विपक्षी दल भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है। कारगिल युद्ध के नायक परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की माता कमलकांत बतरा (77) का हृदयघात से निधन हो गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पार्टी ने इस बार गुजरात से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। विधानसभा बजट सत्र के पहले ही दिन भूख हड़ताल पर बैठे जेओए (आईटी) पोस्ट कोर्ड-817 के अलावा अन्य पोस्ट कोर्ड के अभ्यर्थियों ने विधानसभाका घेराव करने का प्रयास किया। बसंतोत्सव के मौके पर बुधवार को कुल्लू में भगवान रघुनाथ जी की रथ यात्रा में जनसैलाब उमड़ा।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र का आगाज, सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियां गिनवाईं
हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का 5वां तथा वर्तमान सरकार का दूसरा बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल के विधानसभा परिसर पहुंचने पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
हिमाचल में माइनिंग गार्ड के भरे जाएंगे 80 पद, मिनरल पॉलिसी के ड्राफ्ट को मंजूरी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में उद्योग विभाग में माइनिंग गार्ड के 80 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई। इन पदों को वन विभाग के वन मित्र भर्ती प्रक्रिया की तर्ज पर भरने का प्रस्ताव है। विभाग में लंबे समय से माइनिंग गार्ड के पदों को भरने की मांग की जा रही है ताकि अवैध खनन सहित अन्य गतिविधियों पर लगाम लग सके।
राज्यपाल के अभिभाषण में व्यवस्था परिवर्तन के सामने आए परिणामों का उल्लेख : सुक्खू
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद व्यवस्था परिवर्तन को लेकर जिस तरह के कदम उठाए और उनके जो परिणाम सामने आए हैं, उसका उल्लेख राज्यपाल के अभिभाषण में किया गया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को विधानसभा में मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन की बात पहले बजट में रखी थी और सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।
राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार की उपलब्धि शून्य, तो नो वर्क-नो पे हो लागू : जयराम
राज्यपाल के बजट अभिभाषण के माध्यम से सुक्खू सरकार अपनी एक भी उपलब्धि नहीं गिना पाई। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को विधानसभा में मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का दस्तावेज होता है। वर्तमान साल एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है, ऐसे में सरकार ने इस दौरान प्रदेश के विकास को लेकर कितना काम किया, उसका जिक्र इसमें किया जाना चाहिए था लेकिन अभिभाषण में किसी उपलब्धि को कोई जिक्र नहीं है।
हिमाचल से अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार
लंबे मंथन के बाद कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार तय कर लिया है। इसके तहत सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। सिंघवी वीरवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसी कड़ी में वह बुधवार दोपहर बाद शिमला पहुंचे।
भाजपा विधायक दल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा, बजट सत्र में सरकार को घेरने की बनाई रणनीति
विधानसभा के बजट सत्र के लिए विपक्षी दल भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है। इस बार का विधानसभा सत्र हंगामे से भरा रहेगा और विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा। सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर और प्रदेश में विकास की गति में जो विराम लग गया है, उसे लेकर भी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई।
परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की माता कमलकांत बतरा का हृदयघात से निधन
कारगिल युद्ध के नायक परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की माता कमलकांत बतरा (77) का हृदयघात से निधन हो गया। घर में कार्य करते हुए एकाएक वह गिर पड़ीं तथा उन्हें विवेकानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कमलकांत बतरा भाषा अध्यापक के रूप में सेवानिवृत्त हुई थीं तथा सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत थीं।
जेपी नड्डा के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम, BJP ने गुजरात से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पार्टी ने इस बार गुजरात से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। बुधवार को पार्टी मुख्यालय से जारी हुई राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में पहले क्रमांक में गुजरात से नड्डा का नाम शामिल किया गया है। जेपी नड्डा इससे पहले वर्ष 2012 व 2018 में हिमाचल से लगातार 2 बार निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए।
विधानसभा का घेराव करने जा रहे JOA IT अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
विधानसभा बजट सत्र के पहले ही दिन भूख हड़ताल पर बैठे जेओए (आईटी) पोस्ट कोर्ड-817 के अलावा अन्य पोस्ट कोर्ड के अभ्यर्थियों ने विधानसभाका घेराव करने का प्रयास किया। पिछले 6 दिनों से आंदोलनरत और 3 दिनों से भूख हड़ताल पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमा के नीचे बैठे अभ्यर्थी बुधवार दोपहर बाद विधानसभा घेराव करने निकले लेकिन वहां पहले ही तैनात पुलिस ने तुरंत ही बैरिकेड्स लगा दिए।
बसंतोत्सव पर रघुनाथ जी की यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा कुल्लू
बसंतोत्सव के मौके पर बुधवार को कुल्लू में भगवान रघुनाथ जी की रथ यात्रा में जनसैलाब उमड़ा। इस यात्रा के दौरान अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी भी झलकी। रघुनाथ जी की रथ यात्रा के दौरान रघुनाथ जी की नगरी जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठी। इस दौरान कुल्लू के राज परिवार से रघुनाथ जी के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह, कारदार दानवेंद्र सिंह सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।