बीएड डिग्रीधारकों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, क्रिप्टो करंसी स्कैम में SIT की हरियाणा-पंजाब में दबिश, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 11:28 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में रविवार से मौसम करवट बदलेगा और सोमवार को यैलो अलर्ट रहेगा। प्रदेश हाईकोर्ट ने बीएड डिग्री धारकों को बड़ी राहत दी है। क्रिप्टो करंसी स्कैम में एसआईटी को मंडी और हमीरपुर से संबंध रखने वाले 2 व्यक्तियों की तलाश है। हिमाचल के सभी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र 2024-25 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को पहली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। लैफ्टिनैंट जनरल सुरिंद्र सिंह महल ने प्रदेश पुलिस के 7 अधिकारियों व कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए आर्मी कमांडर डिस्क और कमैंडेशन सर्टीफिकेट से सम्मानित किया। बिलासपुर जिला के तहत गेहड़वीं के चंगर वार्ड निवासी सैनिक विनोद कुमार पुत्र सतपाल चंदेल ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुक जाने से शहीद हो गए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हताशा में कांग्रेस सामान्य शिष्टाचार और मर्यादा भूल गई है और राजनीति में मर्यादा को तिलांजलि दे चुकी है। गोपाल नाग नगर निगम पालमपुर के नए महापौर होंगे जबकि राजकुमार उपमहापौर पद का दायित्व संभालेंगे। सर्द मौसम के साथ अब शिमला जिले के मंदिर चोरों के निशाने पर आ गए हैं। जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर में सुबह के समय एक मकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Weather Update: रविवार से करवट बदलेगा मौसम, सोमवार को यैलो अलर्ट
हिमाचल में रविवार से मौसम करवट बदलेगा और सोमवार को यैलो अलर्ट रहेगा। प्रदेश में 30 नवम्बर तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 26 नवम्बर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जो उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा और इसका असर हिमाचल में भी देखने को मिलेगा।
हाईकोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका, बीएड डिग्री धारकों को बड़ी राहत
प्रदेश हाईकोर्ट ने बीएड डिग्री धारकों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने जेबीटी पदों के लिए बीएड डिग्री धारकों को शामिल करने के फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया। इस याचिका के खारिज होने से प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी पदों के लिए चयनित होने का अवसर प्रदान हो जाएगा।
Cryptocurrency Scam: एसआईटी की 2 आरोपियों की तलाश में हरियाणा-पंजाब में दबिश
क्रिप्टो करंसी स्कैम में एसआईटी को मंडी और हमीरपुर से संबंध रखने वाले 2 व्यक्तियों की तलाश है। इसी कड़ी में जांच टीम दोनों आरोपियों की धरपकड़ को लेकर हरियाणा और पंजाब में दबिश दे रही है लेकिन उनके द्वारा बार-बार स्थान बदलने के चलते अभी तक हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं।
हिमाचल के सभी स्कूलों में अगले सत्र से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को पहली कक्षा में मिलेगा प्रवेश
हिमाचल के सभी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र 2024-25 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को पहली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह व्यवस्था लागू करने को लेकर स्वीकृति मिली थी और अब शिक्षा सचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए।
हिमाचल पुलिस के 7 जवान आर्मी कमांडर डिस्क और कमैंडेशन सर्टीफिकेट से सम्मानित
लैफ्टिनैंट जनरल सुरिंद्र सिंह महल एवीएसएम, वीएसएम जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ आरट्रैक शिमला ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान आर्मी कमांडर ने प्रदेश पुलिस के 7 अधिकारियों व कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए आर्मी कमांडर डिस्क और कमैंडेशन सर्टीफिकेट से सम्मानित किया।
हिमाचल का लाल राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन
बिलासपुर जिला के तहत गेहड़वीं के चंगर वार्ड निवासी सैनिक विनोद कुमार पुत्र सतपाल चंदेल ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुक जाने से शहीद हो गए। शक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। बताते चलें कि 26 वर्षीय विनोद कुमार वर्ष 2015 में भारतीय सेना में 8-आरआर राष्ट्रीय राइफल (पंजाब) में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे।
हताशा में मर्यादाहीन आचरण कर रहे हैं राहुल गांधी और कांग्रेसी नेता : जयराम
हताशा में कांग्रेस सामान्य शिष्टाचार और मर्यादा भूल गई है और राजनीति में मर्यादा को तिलांजलि दे चुकी है। यह बात शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में कही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा गया शब्द उनकी मर्यादाहीन होती जा रही राजनीति का परिणाम है।
नगर निगम पालमपुर के मेयर गोपाल नाग, राजकुमार बने डिप्टी मेयर
गोपाल नाग नगर निगम पालमपुर के नए महापौर होंगे जबकि राजकुमार उपमहापौर पद का दायित्व संभालेंगे। शुक्रवार को महापौर तथा उपमहापौर पद के लिए चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया गया।
शिमला में चाेरों ने 4 मंदिरों को बनाया निशाना, लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुराई
सर्द मौसम के साथ अब शिमला जिले के मंदिर चोरों के निशाने पर आ गए हैं। एक ही रात में चोरों ने ठियोग में 3 और रोहड़ू में एक मंदिर को निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार जिले के 4 मंदिरों से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी हो गए।
कुल्लू के सुल्तानपुर में घर में हुआ धमाका, 2 लोग घायल
जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर में सुबह के समय एक मकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ। वहीं इस धमाके के कारण घर के भीतर एक युवक को चोट आई। इसके अलावा धमाके के चलते मकान से मलबा भी बाहर गिरा और साथ लगते मकान के बाहर खड़े एक बुजुर्ग के सिर में भी इससे चोट आई है।