ब्यास नदी बेसिन पर 47 स्टोन क्रशर चलाने की अनुमति, हाईकोर्ट ने औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए बनाई नीति की रद्द, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 12:16 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मानसून के कारण आई प्राकृतिक आपदा के समय ब्यास नदी बेसिन पर बंद किए गए उन स्टोन क्रशरों को चलाने की अनुमति दे दी गई है। हिमाचल पुलिस का बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन्स गोवा में आयोजित हो रहे 54वें भारतीय अंतर्र्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देगा। दुबई फरार फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले के सरगना को भारत लाने के लिए मंडी जिला पुलिस ने कसरत शुरू कर दी है। प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए बनाई पहले आओ पहले पाओ की नीति को रद्द कर दिया है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि मैं हिमाचल की उन्नति के लिए आया हूं न कि कोई विवाद खड़ा करने के लिए। पंजाब फिल्म फैस्टीवल में मंडी जिला के सुंदरनगर की नौलखा निवासी जागृति ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गया है। बिलासपुर सदर पुलिस थाना टीम ने फोरलेन के जंक्शन मंडी-भराड़ी में एक कार से चरस की खेप पकड़ी है। एचपीयू में 2 छात्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में है। हिमाचल पुलिस की ड्रग पैडलरों व चिट्टे के आरोपियों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। मंडी जिले के तहत नशा मुक्ति केंद्र झीड़ी में भर्ती 21 वर्षीय युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने राजस्थान से तस्करी कर प्रदेश में सप्लाई के लिए लाई जा रही हैरोइन व स्मैक की बड़ी खेप के साथ राजस्थान के एक युवक को ऊना जिला के गगरेट में गिरफ्तार किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
ब्यास नदी बेसिन पर 47 स्टोन क्रशर चलाने की अनुमति
हिमाचल प्रदेश में मानसून के कारण आई प्राकृतिक आपदा के समय ब्यास नदी बेसिन पर बंद किए गए उन स्टोन क्रशरों को चलाने की अनुमति दे दी गई है, जिन्होंने औपचारिकताओं को पूरा किया है।
इस बड़े उत्सव के लिए हुआ HP Police के हार्मनी ऑफ द पाइन्स बैंड का चयन, गोवा में करेगा परफॉर्म
हिमाचल पुलिस का बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन्स गोवा में आयोजित हो रहे 54वें भारतीय अंतर्र्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देगा। यह देश का ऐसा पहला बैंड है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फैस्टिवल में प्रस्तुति देने के लिए चुना गया है। हिमाचल पुलिस का ऑर्केस्ट्रा बैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के समापन अवसर पर अपनी प्रस्तुति देगा।
Forex Trading Scam: विदेश फरार मुख्य आरोपी को जल्द स्वदेश लाएगी पुलिस, पत्नी से होगी पूछताछ
दुबई फरार फॉरेक्स ट्रेडिंग घोटाले के सरगना को भारत लाने के लिए मंडी जिला पुलिस ने कसरत शुरू कर दी है और इस संबंध में पुलिस औपचारिकताएं पूरी कर रही है। बता दें कि फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठगी मामले में क्यूएफएक्स कंपनी की महिला निदेशक को मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था, जिससे अब ठगी मामले से जुड़ी परतें खुलवाई जाएंगी।
हाईकोर्ट ने औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए बनाई ‘पहले आओ पहले पाओ’ नीति की रद्द
प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए बनाई पहले आओ पहले पाओ की नीति को रद्द कर दिया है। राज्य में उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने हेतु उद्योग विभाग ने वर्ष 2004 में प्रोत्साहन अनुदान के रूप में भूमि आबंटित करने की नीति बनाई थी।
मैं हिमाचल की उन्नति के लिए आया हूं न कि कोई विवाद खड़ा करने : राज्यपाल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि मैं हिमाचल की उन्नति के लिए आया हूं न कि कोई विवाद खड़ा करने के लिए। मेरी समीक्षा बैठक से सरकार को ही फायदा होता है। इससे अधिकारी तेज होते हैं और काम को पूरा कर रहे हैं। उधर, प्रदेश सरकार भी इस तरह की बैठक करती है और हम भी करते हैं।
सुंदरनगर की जागृति को इस फिल्म के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अवार्ड
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित पंजाब फिल्म फैस्टीवल में मंडी जिला के सुंदरनगर की नौलखा निवासी जागृति ठाकुर को उनकी फिल्म 48 कोस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गया है।
ऊना: लाहड़ गांव के जंगल में काेई दफना गया शव, पुलिस ने कब्जे लेकर शुरू की जांच
ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के तहत ग्राम पंचायत ज्वार के अधीन पड़ते गांव लाहड़ में निजी जंगल में दफनाया हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आबादी से करीब 150 मीटर दूर सुनसान जगह पर निजी जंगल में दफनाया है।
फोरलेन पर नाकबंदी के दौरान कार से 1.914 किलोग्राम चरस बरामद, एक गिरफ्तार
बिलासपुर सदर पुलिस थाना टीम ने फोरलेन के जंक्शन मंडी-भराड़ी में एक कार से चरस की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मंडी-भराड़ी में यातायात चैकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। उसी समय वहां एक कार आई, जिसे मंडी जिला के जोड़ला गांव निवासी एक व्यक्ति चला रहा था।
2 छात्र गुटों में हिंसक झड़प मामले को लेकर HPU प्रशासन करेगा कार्रवाई, 5 सदस्यीय कमेटी गठित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में बीते सोमवार को 2 छात्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में है। इस मामले की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने डीन ऑफ स्टडीज की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी गठित की है।
पुलिस ने शिमला व रोहड़ू में पकड़ा चिट्टा, निजी बैंक के असिस्टैंट मैनेजर सहित 5 गिरफ्तार
हिमाचल पुलिस की ड्रग पैडलरों व चिट्टे के आरोपियों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। पुलिस ने 4 अलग-अलग मामलों में 18.06 ग्राम चिट्टा बरामद कर 5 आरोपियों को धर दबोचा है। पहले मामले में बालूगंज पुलिस थाना के तहत स्पैशल सैल की एक टीम शोघी बैरियर पर मौजूद थी।
नशा मुक्ति केंद्र झीड़ी में भर्ती कुल्लू के 21 वर्षीय युवक की मौ*त, पुलिस जांच में जुटी
मंडी जिले के तहत नशा मुक्ति केंद्र झीड़ी में भर्ती 21 वर्षीय युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन युवक की पहचान हैप्पी (21) पुत्र ताबे राम निवासी नियुली सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
ऊना के गगरेट में चिट्टा व स्मैक की बड़ी खेप के साथ राजस्थान का युवक गिरफ्तार
हिमाचल पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने राजस्थान से तस्करी कर प्रदेश में सप्लाई के लिए लाई जा रही हैरोइन व स्मैक की बड़ी खेप के साथ राजस्थान के एक युवक को ऊना जिला के गगरेट में गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पुलिस थाना गगरेट में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।