पैरासिटामोल, सिरप और इंजैक्शन सहित 438 दवाएं महंगी, अगले सप्ताह हिमाचल लौट सकते हैं CM सुक्खू, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 11:19 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में 3 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 438 दवाओं की संशोधित अधिकतम कीमत अधिसूचित की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आगामी सप्ताह हिमाचल लौट सकते हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि आपदा के बाद प्रदेश में जनजीवन सामान्य होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्कूलों में कार्यरत एसएमसी शिक्षकों को सरकार ने दीवाली का तोहफा दिया है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि झूठ बोलकर कांग्रेस चुनाव जीत सकती है, लोगों का दिल नहीं। एचआरटीसी बसों में अब यात्री अपने साथ एक सेब की पूरी पेटी और एप्पल गिफ्ट बॉक्स सहित 3 लैपलॉट भी बिना किराया दिए ले जा सकेंगे। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला को ऑल इंडिया वुमन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। बहुचर्चित क्रिप्टो करंसी स्कैम में एसआईटी ने प्रदेश उच्च न्यायालय में पहली स्टेटस रिपोर्ट दायर कर दी है। क्रिप्टो करंसी स्कैम की आंच कुल्लू तक पहुंच गई है। एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने एक होटल के कमरे से 2 युवकों को 42.64 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं चरस की खेप के साथ एक तस्कर को दबोचा है। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में 3 दिन खराब रहेगा मौसम, 9 नवम्बर को यैलो अलर्ट जारी
हिमाचल में 3 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार से हिमाचल में आगामी 3 दिन मौसम खराब रहेगा और 9 नवम्बर को तो बिजली चमकने और अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में 3 दिन तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

पैरासिटामोल, सिरप और इंजैक्शन सहित 438 दवाएं महंगी
राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 438 दवाओं की संशोधित अधिकतम कीमत अधिसूचित की है। इन दवाओं के दाम फिर से बढ़ गए हैं। यह संशोधन थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में 12.13 प्रतिशत की वृद्धि के आधार पर संशोधित कीमतों की गणना करते समय हुई एक विसंगति को ठीक करने के लिए किया गया है।

अगले सप्ताह हिमाचल लौट सकते हैं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, स्वास्थ्य में आशातीत सुधार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आगामी सप्ताह हिमाचल लौट सकते हैं। उनके स्वास्थ्य में आशातीत सुधार हुआ है लेकिन उन्हें विश्राम की अत्यधिक जरूरत को देखते हुए डाॅक्टरों की टीम ने उन्हें आईसीयू से शिफ्ट करके आइसोलेशन वार्ड में तो रखा है लेकिन यहां पर किसी से मिलने की इजाजत नहीं है। 

भाजपा केवल विकास कार्य में रुकावटें खड़ी करने का कर रही काम : प्रतिभा सिंह
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि आपदा के बाद प्रदेश में जनजीवन सामान्य होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार के राहत कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्णयों व कार्यों की सराहना की है। 

SMC शिक्षकों को दिवाली का तोहफा, बढ़े हुए वेतन के साथ मिला एरियर
स्कूलों में कार्यरत एसएमसी शिक्षकों को सरकार ने दीवाली का तोहफा दिया है। इन शिक्षकों को इस महीने बढ़े हुए वेतन के साथ बीते 6 महीनों का एरियर भी जारी किया गया है। सरकार ने इन शिक्षकों के वेतन में 2000 रुपए की बढ़ौतरी की है और इसी बढ़ौतरी के साथ नवम्बर महीने में 2500 शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन दिया गया है। 

झूठ बोलकर कांग्रेस चुनाव जीत सकती है, लोगों का दिल नहीं : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि झूठ बोलकर कांग्रेस चुनाव जीत सकती है, लोगों का दिल नहीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता आने वाले समय में कांग्रेस को जवाब देगी। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस की गारंटियों की तरह उनका घोषणा पत्र भी खोखला निकला। 

HRTC की लगेज पॉलिसी में संशोधन, जानिए अब सवारी को सामान के साथ कितना देना होगा किराया
एचआरटीसी बसों में अब यात्री अपने साथ एक सेब की पूरी पेटी और एप्पल गिफ्ट बॉक्स सहित 3 लैपलॉट भी बिना किराया दिए ले जा सकेंगे। इससे पहले सेब का एक हाफ बॉक्स सवारी के साथ फ्री था लेकिन पूरी पेटी का आधा टिकट रखा गया था। 

धर्मशाला में होगी ऑल इंडिया वुमन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, HPCU को फिर मिली मेजबानी
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला को ऑल इंडिया वुमन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में होगा। सीयू के वीसी सत प्रकाश बंसल ने कहा कि इससे पहले जोनल स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी, उसके बाद अखिल भारतीय स्तर पर प्रतियोगिता धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।

Cryptocurrency Scam में एसआईटी ने हाईकोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्ट : डीजीपी
बहुचर्चित क्रिप्टो करंसी स्कैम में एसआईटी ने प्रदेश उच्च न्यायालय में पहली स्टेटस रिपोर्ट दायर कर दी है। डीजीपी संजय कुंडू ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सील बंद लिफाफे में यह स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में दायर की है। 

कुल्लू पहुंची क्रिप्टो करंसी स्कैम की आंच, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
क्रिप्टो करंसी स्कैम की आंच कुल्लू तक पहुंच गई है। कुल्लू में इसके शिकार हुए एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पिपलागे गांव के नरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत की है। 

ANTF कुल्लू की टीम ने 42.64 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचे पंजाब के 2 युवक 
भुंतर के हाथीथान चौक में एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने एक होटल के कमरे से 2 युवकों को 42.64 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कुल्लू की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि हाथीथान चौक के नजदीक एक होटल में पंजाब के युवक ठहरे हुए हैं जिनके पास मादक पदार्थ है। 

कुल्लू के सियुंड-मनिकर्ण रोड पर 1.654 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
भुंतर पुलिस थाना के तहत चरस की खेप के साथ एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम सियुंड-मनिकर्ण रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान एक युवक सामने से आ रहा था जोकि पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका तथा पूछताछ की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News