टैक्सी ऑप्रेटरों का सालाना रोड टैक्स बढ़ा, CPS मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रदेश सरकार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 12:12 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के टैक्सी-मैक्सी ऑप्रेटरों का सालाना कॉन्ट्रैक्ट कैरिज रजिस्टर्ड रोड टैक्स बढ़ा दिया गया है। मैसर्ज इंडियन टैक्नोमैक कंपनी लिमिटेड (आईटीसीओएल) के साथ ही अन्य द्वारा बैंक के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 के अंतर्गत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21.15 करोड़ रुपए की 18 संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है। मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) की नियुक्ति से जुड़े मामले को लेकर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करंसी स्कैम को अंजाम देकर शातिर आरोपियों द्वारा अर्जित की गईं संपत्तियों का खुलासा होता जा रहा है। एनआईटी हमीरपुर में नशे की ओवरडोज के कारण हुई एमटैक के छात्र की मौत मामले में गिरफ्तार चिट्टे के मुख्य सप्लायरों से पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। प्रदेश हाईकोर्ट से वात्सल्य स्कीम के तहत लगे आऊटसोर्स कर्मियों को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश सरकार मानसून सीजन के दौरान आई आपदा के कारण बेघर हुए 246 परिवारों को मकान किराए के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। दिवाली के शुभ अवसर पर बाहरी राज्यों में घर आने वाले हिमाचलियों के लिए एचआरटीसी दिवाली से पहले यानी 10 और 11 नवम्बर को दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से 173 स्पैशल बसें चलाएगा। नगरोटा बगवां पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जसौर के वार्ड नंबर-1 भेडू टीका में वीरवार को एक सगे भाई ने जमीनी विवाद को लेकर अपने भाई व भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी। चम्बा की बेटी उड़नपरी सीमा ने गोवा में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय एथलैटिक्स चैंपियनशिप में एक और गोल्ड मैडल जीता है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में टैक्सी ऑप्रेटरों का सालाना रोड टैक्स बढ़ा, टैक्सी ऑप्रेटर भड़के
प्रदेश सरकार ने जहां बाहरी राज्यों से हिमाचल में आने वाले टैक्सी, मैक्सी व बसों के स्पैशल टैक्स में कटौती कर राहत प्रदान की है, वहीं परिवहन विभाग की जारी अधिसूचना के तहत प्रदेश के टैक्सी-मैक्सी ऑप्रेटरों का सालाना कॉन्ट्रैक्ट कैरिज रजिस्टर्ड रोड टैक्स बढ़ा दिया है।
बैंक से धोखाधड़ी मामले में ED ने कसा शिकंजा, 21.15 करोड़ की 18 संपत्तियां अटैच
मैसर्ज इंडियन टैक्नोमैक कंपनी लिमिटेड (आईटीसीओएल) के साथ ही अन्य द्वारा बैंक के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 के अंतर्गत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21.15 करोड़ रुपए की 18 संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है।
CPS मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची हिमाचल सरकार, 2 ट्रांसफर पटीशन की दायर
मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) की नियुक्ति से जुड़े मामले को लेकर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में सीपीएस मामले की सुनवाई को लेकर आवेदन दायर किया गया है। इसमें सरकार ने 2 ट्रांसफर पटीशन सुप्रीम कोर्ट में दायर करके मामले को हाईकोर्ट से हस्तांतरित करने का आग्रह किया है।
Cryptocurrency Scam: एक आरोपी की जीरकपुर में 2 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करंसी स्कैम को अंजाम देकर शातिर आरोपियों द्वारा अर्जित की गईं संपत्तियों का खुलासा होता जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस हिरासत में चल रहे एक आरोपी की पंजाब जीरकपुर में करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है, ऐसे में एसआईटी संबंधित प्रॉपर्टी को भी फ्रीज करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
NIT के छात्र की मौत का मामला: चिट्टे के मुख्य सप्लायरों से पूछताछ में नए खुलासे
एनआईटी हमीरपुर में नशे की ओवरडोज के कारण एमटैक के छात्र सूजल की हुई मौत के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस काले कारोबार में शामिल अब तक 6 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है परंतु चिट्टे के मुख्य सप्लायरों रवि चोपड़ा और अंकुश शर्मा की गिरफ्तारियों के बाद पुलिस को इन दोनों से पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।
आऊटसोर्स कर्मियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सेवाएं जारी रखने के आदेश
प्रदेश हाईकोर्ट से वात्सल्य स्कीम के तहत लगे आऊटसोर्स कर्मियों को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इनकी सेवा समाप्ति पर फिलहाल रोक लगा दी है। किशोर न्याय (बाल देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत नियुक्त किए गए काऊंसलर, सुपरवाइजर व हैल्पर्ज को प्रदेश उच्च न्यायालय से यह अंतरिम राहत मिली।
आपदा प्रभावित 246 परिवारों को मकान का किराया प्रदान कर रही सरकार
प्रदेश सरकार मानसून सीजन के दौरान आई आपदा के कारण बेघर हुए 246 परिवारों को मकान किराए के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। इसके लिए 74.25 लाख रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि जिला बिलासपुर में इस योजना के तहत 55 प्रभावित परिवारों को मकान किराए के रूप में आर्थिक सहायता दी जा रही है।
दिवाली पर्व को लेकर HRTC ने की तैयारी, दिल्ली-चंडीगढ़-बद्दी से चलेंगी इतनी स्पैशल बसें
दिवाली के शुभ अवसर पर बाहरी राज्यों में घर आने वाले हिमाचलियों के लिए एचआरटीसी दिवाली से पहले यानी 10 और 11 नवम्बर को दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से 173 स्पैशल बसें चलाएगा। इसके लिए निगम प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है।
नगरोटा बगवां के जसौर गांव में बड़ी वारदात, छोटे भाई ने भाई-भाभी को ऐसे दी खौफनाक मौ*त
नगरोटा बगवां पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जसौर के वार्ड नंबर-1 भेडू टीका में वीरवार को एक सगे भाई द्वारा जमीनी विवाद को लेकर अपने भाई व भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उक्त घटना के बारे में जैसे ही आसपास के गांवों में सूचना मिली लोगों में दहशत फैल गई।
हिमाचल की बेटी उड़नपरी सीमा ने अब 5000 मीटर दौड़ में झटका गोल्ड मैडल
चम्बा की बेटी उड़नपरी सीमा ने गोवा में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय एथलैटिक्स चैंपियनशिप में एक और गोल्ड मैडल जीता है। इस बार उन्होंने 5000 मीटर दौड़ में मैडल अपने नाम किया है। इससे पहले उड़नपरी सीमा ने इसी प्रतियोगिता में 10000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।