लंका दहन के साथ अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव संपन्न, CM सुक्खू की सीटी स्कैन सहित सभी रिपोर्ट सामान्य, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 12:14 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कुल्लू के ऐतिहासिक ढालुपर मैदान में 7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में लंका दहन कर प्राचीन परंपरा के साथ संपन्न हुआ। अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में आने वाले सभी देवी-देवताओं की नजराना राशि में 5 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है। वहीं बजंतरियों के मानदेय को 10 फीसदी बढ़ाया गया है। एम्स दिल्ली में 4 दिनों से उपचाराधीन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। चम्बा की बेटी उड़नपरी सीमा ने एक और गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि 4 नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव नहीं करवा पाना सरकार की नाकामी है। करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करंसी स्कैम में एसआईटी का शिकंजा कसता जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर में कथित नशे के सेवन से छात्र की मौत का मामला बहुत ही गंभीर है। जिला ऊना के एक व्यक्ति को मोबाइल रिचार्ज करने के लिए शातिरों की ओर से भेजे गए लिंक पर क्लिक करना महंगा पड़ गया। सोलन जिले के धर्मपुर में पुलिस ने कनाडा का वीजा लगाने वाले फर्जी कॉल सैंटर का भंडाफोड़ किया है। श्री नयनादेवी के डाकघर में चोरी होने का मामला नयनादेवी पुलिस चौकी में दर्ज हुआ है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
लंका दहन के साथ अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव संपन्न
कुल्लू के ऐतिहासिक ढालुपर मैदान में 7 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में लंका दहन कर प्राचीन परंपरा के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में सैंकड़ों देवी-देवताओं के साथ हजाराें की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। लंका दहन के लिए ऐतिहासिक ढालुपर के अस्थायी शिविर से भगवान रघुनाथ लाव-लश्कर के साथ रथ में सवार हुए।
देवी-देवताओं के नजराने में 5 और बजंतरियों के मानदेय में 10 प्रतिशत बढ़ौतरी
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में आने वाले सभी देवी-देवताओं की नजराना राशि में 5 प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है। देवी-देवताओं के साथ आने वाले बजंतरियों के मानदेय को 10 फीसदी बढ़ाया गया है। उत्सव के समापन मौके पर सोमवार को मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने यह ऐलान किया।
मुख्यमंत्री सुक्खू के स्वास्थ्य में तेजी से हो रहा सुधार, सीटी स्कैन सहित सभी रिपोर्ट सामान्य
एम्स दिल्ली में 4 दिनों से उपचाराधीन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। सोमवार को उनके सीटी स्कैन सहित अन्य जरूरी टैस्ट किए गए जोकि नॉर्मल पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने सोमवार को चलना-फिरना भी आरंभ कर दिया है।
उड़नपरी सीमा ने गोवा में राष्ट्रीय एथलैटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
चम्बा की बेटी उड़नपरी सीमा ने एक और गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। यह मैडल गोवा में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय एथलैटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर दौड़ में जीता है। इससे पूरे देश में चम्बा व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।
4 नगर निगम में मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव न करवा पाना सरकार की नाकामी : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि 4 नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव नहीं करवा पाना सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चारों नगर निगम आपदा से प्रभावित हैं, ऐसे में यहां चुनाव नहीं होने से सभी विकास कार्यों पर विराम लग गया है।
Cryptocurrency Scam में एसआईटी को 11 से अधिक लोगों की तलाश
करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करंसी स्कैम में एसआईटी का शिकंजा कसता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में मिली अलग-अलग शिकायतों के तहत एसआईटी को 11 से अधिक लोगों की तलाश है। इनमें 4 महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं, ऐसे में भूमिगत आरोपियों की धरपकड़ को लेकर संभावित स्थानों में लगातार दबिश दी जा रही है।
साजिश के तहत पाकिस्तान से पंजाब बॉर्डर होकर हिमाचल पहुंच रहा चिट्टे का नशा : कुलदीप राठौर
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने हमीरपुर में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एनआईटी हमीरपुर में कथित नशे के सेवन से छात्र की मौत का मामला बहुत ही गंभीर है। उन्होंने बताया कि आज इस मामले में वे एसपी हमीरपुर और एनआईटी के निदेशक से भी मिले हैं।
शहर में अपनी संपत्तियों का रिकाॅर्ड तैयार करेगा नगर निगम, पार्षदों व अधिकारियों की कमेटी गठित
राजधानी में नगर निगम की संपत्तियों, प्लॉट, दुकानों का किराया व लीजधारकों को लीज पर दी गई जमीन का किराया न देने वाले डिफाल्टरों पर नगर निगम सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। निगम प्रशासन ऐसे डिफाल्टरों की लिस्ट तैयार करने में जुट गया है जबकि कई मामलों पर निगम ने जांच भी बिठा दी है।
मोबाइल रिचार्ज के लिंक पर क्लिक करना पड़ा महंगा, ऊना के व्यक्ति से 8 लाख रुपए की ठगी
जिला ऊना के एक व्यक्ति को मोबाइल रिचार्ज करने के लिए शातिरों की ओर से भेजे गए लिंक पर क्लिक करना महंगा पड़ गया। शातिरों ने व्यक्ति का मोबाइल हैक कर उसे 8 लाख रुपए की चपत लगा दी।
सोलन के धर्मपुर में फर्जी कॉल सैंटर का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
सोलन जिले के धर्मपुर में पुलिस ने कनाडा का वीजा लगाने वाले फर्जी कॉल सैंटर का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि सोलन पुलिस को एक फर्जी कॉल सैंटर की संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना प्राप्त हुई।
नयनादेवी पोस्ट ऑफिस में चोरों ने 3.40 लाख की नकदी पर किया हाथ साफ
श्री नयनादेवी के डाकघर में चोरी होने का मामला नयनादेवी पुलिस चौकी में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात नयनादेवी के डाकघर में चोरों ने सेंध लगाई तथा लगभग 340000 रुपए चोरी करके फरार हो गए।