IND-NZ मैच के टिकट ब्लैक करते एक गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने Deputy CM को दिलाई शपथ का तलब किया रिकॉर्ड, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 12:02 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में 2 दिन मौसम खराब रहेगा और ऊंचाई वाले इलाकों पर हिमपात और मध्य इलाकों पर वर्षा होने की संभावना है। धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के टिकट ब्लैक में बेचते हुए एक व्यक्ति को सीआईडी की यूनिट ने पकड़ा है। हाईकोर्ट ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को दिलाई गई शपथ का रिकॉर्ड तलब किया है। बर्खास्त करने के आदेश से घबराए जूनियर इंजीनियर्स (जेई) ने ड्यूटी ज्वाइन करनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 2 वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले 156 टीजीटी की सेवाओं को नियमित किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जनता दरबार में दुखियारी बेटियों से लेकर गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर माताएं भी पहुंचीं। हिमाचल प्रदेश में नदियों व नालों को साफ-सुथरा रखने व पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार सख्त हो गई है। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को हाल ही में हुए फ्लू के चलते उनके आगामी सिक्किम और नवम्बर में दक्षिणी भारत के दौरे को रद्द कर दिया गया है। बीड़ बिलिंग में शुक्रवार के बाद दोपहर एक पायलट उड़ान भरने के बाद क्रैश लैंडिंग के दौरान लापता हो गया। हिमाचल-पंजाब की सीमा पर चक्की पुल एक्साइज बैरियर के पास एक गाड़ी से बिना बिल का सोना व नकदी पकड़ी गई है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में 2 दिन खराब रहेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी की संभावना
हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 2 दिन मौसम खराब रहेगा और ऊंचाई वाले इलाकों पर हिमपात और मध्य इलाकों पर वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 22 व 23 को प्रदेश में मौसम खराब रहेगा जबकि 21 अक्तूबर यानी शनिवार को मौसम साफ रहेगा। 

धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट ब्लैक करते एक गिरफ्तार
धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के टिकट ब्लैक में बेचते हुए एक व्यक्ति को सीआईडी की यूनिट ने पकड़ा है। उक्त व्यक्ति धर्मशाला स्टेडियम के कुछ ही दूरी पर टिकटों को बेच रहा था। इस दौरान सीआईडी की टीम ने उक्त व्यक्ति को 8 टिकटों के साथ रंगे हाथों पकड़ा। 

बर्खास्तगी के आदेश के बाद 48 जूनियर इंजीनियर्स ने ज्वाइन की ड्यूटी
बर्खास्त करने के आदेश से घबराए जूनियर इंजीनियर्स (जेई) ने ड्यूटी ज्वाइन करनी शुरू कर दी है। सोलन में जिला परिषद काडर महासंघ के बैनर तले हड़ताल कर रहे सभी 12, ऊना में भी सभी 13 तथा सिरमौर में सभी 13 जूनियर इंजीनियर्स ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। सोलन के एडीसी अजय यादव ने कहा कि सोलन में 12 जूनियर इंजीनियर्स ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। 

हाईकोर्ट ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को दिलाई गई शपथ का रिकॉर्ड किया तलब
प्रदेश हाईकोर्ट ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को दिलाई गई शपथ का रिकॉर्ड तलब किया है। कोर्ट ने इसके साथ ही मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों को दिलाई गई शपथ का रिकॉर्ड भी कोर्ट के समक्ष रखने के आदेश दिए हैं।

2 वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले 156 TGT को मिला बड़ा तोहफा
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 2 वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले 156 टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल व नॉन-मेडिकल) की सेवाओं को नियमित किया है। विभाग के निदेशक की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

मंडी की इस 20 वर्षीय बेटी की व्यथा सुनकर सीएम सुक्खू भी रह गए दंग
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जनता दरबार में दुखियारी बेटियों से लेकर गोद में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर माताएं भी पहुंचीं। इन सबने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद किसी को आर्थिक मदद मिली तो कोई काम पूरा होने का आश्वासन लेकर वापस लौट गया। 

शुभ मुहूर्त देखकर चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण का जल्द होगा शिलान्यास
चिंतपूर्णी मंदिर विस्तारीकरण को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से चर्चा कर ली है। शुभ मुहूर्त देखकर जल्द ही मंदिर के विस्तारीकरण का शिलान्यास कर दिया जाएगा। चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तारीकरण के लिए प्रशासन द्वारा जमीन खरीद ली गई है। 

नदी-नालों के किनारे कूड़ा फैंकने पर सरकार सख्त
हिमाचल प्रदेश में नदियों व नालों को साफ-सुथरा रखने व पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने संबंधित विभागों को इस पर कड़ी निगरानी रखने तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

बिलिंग से उड़ान भरने के बाद पायलट लापता, रैस्क्यू टीम रवाना
बीड़ बिलिंग में शुक्रवार के बाद दोपहर एक पायलट उड़ान भरने के बाद क्रैश लैंडिंग के दौरान लापता हो गया। उक्त पायलट फ्री फ्लायर के तौर पर बिलिंग से उड़ान भरने पहुंचा था कि बिलिंग के टेक ऑफ प्वाइंट के पास बाड़ी नामक पहाड़ी पर उक्त पायलट का पैराग्लाइडर क्रैश हो गया। 

धर्मगुरु दलाईलामा का सिक्किम व दक्षिण भारत का दौरा रद्द
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को हाल ही में हुए फ्लू के चलते उनके आगामी सिक्किम और नवम्बर में दक्षिणी भारत के दौरे को रद्द कर दिया गया है। यह फैसला उनके निजी चिकित्सकों की सलाह पर लिया गया है। 

हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर बिना बिल का सोना व 7.57 लाख की नकदी बरामद
हिमाचल-पंजाब की सीमा पर चक्की पुल एक्साइज बैरियर के पास लगाए गए नाके पर एक गाड़ी की चैकिंग करने पर सोना व नकदी बरामद हुई। सूचना पुलिस ने राज्य कर एवं आबकारी विभाग व थाना इंदौरा को दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News