सदन में आपदा पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष-विपक्ष में तीखी नोक-झोंक, ऊना के गगरेट व अम्ब में बाढ़ का तांडव, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 05:47 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): रोहतांग सहित समस्त दर्रों में मंगलवार को हिमपात हुआ है। राज्य में आई आपदा को लेकर हिमाचल विधानसभा में नियम 102 के तहत लाए गए संकल्प पर जारी चर्चा के दूसरे दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। बेमौसमी बरसात ने जिला ऊना में खूब तांडव मचाया। अम्ब और गगरेट क्षेत्र में बादल फटने जैसी घटनाओं के चलते ऐसी बाढ़ आई कि नदी-नाले उफान पर आ गए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यदि आपदा प्रभावितों की मदद के लिए एमएलए फंड काटना पड़ा तो उसको भी काटेंगे। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन जहां जिला परिषद कर्मचारियों और जेओए (आईटी) के सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों ने चौड़ा मैदान के पास प्रदर्शन किया। आपदा से निपटने के लिए प्रदेश भाजपा के सभी विधायकों ने आपदा राहत कोष में अंशदान दिया है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने अपने 10 महीने के कार्यकाल में प्रदेश को 10 वर्ष पीछे धकेला है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कांगड़ा जिले सहित अन्य स्थानों पर आपदा प्रभावितों को समय पर मदद पहुंचाई है। चम्बा जिला के विधायक नीरज नैय्यर की माता व चम्बा की राजनीति में अपनी अलग छाप बनाने वालीं दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री सागर चंद नैय्यर की धर्मपत्नी चंचल नैय्यर का मंगलवार को देहांत हो गया। गगरेट में नशे का रैकेट चलाने वाले पार्षद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। नशीले कैप्सूल और हैरोइन रखने के आरोपी को अदालत ने 20 वर्ष के कठोर कारावास और 2 लाख 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
रोहतांग सहित सभी दर्रों में हिमपात, सर्दी ने दी दस्तक
रोहतांग सहित समस्त दर्रों में मंगलवार को हिमपात हुआ है। इसके चलते सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। पर्यटन नगरी मनाली में हल्की बारिश हुई जबकि ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे। मनाली-लेह मार्ग में फिलहाल वाहनों की आवाजाही सुचारू है लेकिन मौसम के हालात ऐसे ही रहे तो राहगीरों की कभी भी दिक्कत बढ़ सकती है।
सदन में आपदा पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष-विपक्ष में तीखी नोक-झोंक
राज्य में आई आपदा को लेकर हिमाचल विधानसभा में नियम 102 के तहत लाए गए संकल्प पर जारी चर्चा के दूसरे दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। इस दौरान दोनों ही पक्षों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर कटाक्ष कर खूब हो-हल्ला किया। सदन में भोजनावकाश के बाद उस समय माहौल कुछ समय के लिए गर्मा गया...
गगरेट-अम्ब में बाढ़ का तांडव, सैंकड़ों हैक्टेयर भूमि फसलों सहित तबाह, रेल सेवा भी प्रभावित
बेमौसमी बरसात ने जिला ऊना में खूब तांडव मचाया। अम्ब और गगरेट क्षेत्र में बादल फटने जैसी घटनाओं के चलते ऐसी बाढ़ आई कि नदी-नाले उफान पर हो गए। मुबारिकपुर-चिंतपूर्णी सड़क पर एक गाड़ी पर मलबा गिरा जिसमें आग लग गई। स्वां नदी में बाढ़ के बीच गगरेट के निकट एक ट्रैक्टर चालक बाढ़ के बीच फंस गया जिसे मुश्किल से रैस्क्यू किया गया।
आपदा प्रभावितों की मदद के लिए MLA फंड काटना पड़ा तो उसको भी काटेंगे : सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यदि आपदा प्रभावितों की मदद के लिए एमएलए फंड काटना पड़ा तो उसको भी काटेंगे। इसके लिए सरकारी स्तर पर यह अध्ययन किया जा रहा है कि किस मद से राशि को काटकर आपदा प्रभावितों की मदद की जा सकती है। सुक्खू विधानसभा में प्राकृतिक आपदा को लेकर सत्तापक्ष की तरफ से लाए गए संकल्प पर हुई चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए बोल रहे थे।
शिमला में जिला परिषद कर्मचारियों व जेओए (आईटी) अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सरकार से उठाई ये मांग
विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन जहां जिला परिषद कर्मचारियों और जेओए (आईटी) के सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों ने चौड़ा मैदान के पास प्रदर्शन किया, वहीं विधानसभा में कई प्रतिनिधिमंडलों व व्यक्तिगत रूप से आए लोगों ने मुख्यमंत्री व मंत्रियों सहित अपने चहेते नेताओं से भेंट करके अपना दुखड़ा सुनाया है।
भाजपा विधायकों ने आपदा राहत कोष में दिया अंशदान
हिमाचल में आई आपदा से निपटने के लिए प्रदेश भाजपा के सभी विधायकों ने आपदा राहत कोष में अंशदान दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने 13.80 लाख रुपए का चैक भेंट किया। ये राशि सभी भाजपा विधायकों की तरफ से 1 माह के वेतन का हिस्सा है।
सरकार ने 10 माह के कार्यकाल में प्रदेश को 10 वर्ष पीछे धकेला : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने अपने 10 महीने के कार्यकाल में प्रदेश को 10 वर्ष पीछे धकेला है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर संस्थानों को खोला था, जिन्हें वर्तमान सरकार ने डिनोटिफाई कर दिया है। जयराम ठाकुर विधानसभा परिसर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
सरकार ने आपदा प्रभावितों को समय पर पहुंचाई मदद : मुकेश अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कांगड़ा जिले सहित अन्य स्थानों पर आपदा प्रभावितों को समय पर मदद पहुंचाई है। उन्होंने यह बात निर्दलीय विधायक होशियार सिंह की तरफ से कांगड़ा जिले में एक स्थान पर स्टोन क्रशर में लोगों के फंसे होने का मामला उठाने के दौरान हस्तक्षेप करते हुए कही।
चम्बा के विधायक नीरज नैय्यर की माता का निधन
चम्बा जिला के विधायक नीरज नैय्यर की माता व चम्बा की राजनीति में अपनी अलग छाप बनाने वालीं दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री सागर चंद नैय्यर की धर्मपत्नी चंचल नैय्यर का मंगलवार को देहांत हो गया। बीते कुछ दिनों से चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।
गगरेट में नशे का रैकेट चलाने वाले पार्षद का मेडिकल स्टोर सील
गगरेट में नशे का रैकेट चलाने वाले पार्षद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पार्षद द्वारा चलाए जा रहे मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया। गगरेट में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व पुलिस द्वारा नशीली दवाइयों के रैकेट का भंडाफोड़ किए जाने के बाद सिलसिले बार हो रही जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
नशीले कैप्सूल और हैरोइन रखने के आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास
नशीले कैप्सूल और हैरोइन रखने के आरोपी को अदालत ने 20 वर्ष के कठोर कारावास और 2 लाख 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपी के जुर्माना राशि अदा न करने पर उसे 2 वर्ष और 2 महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। विशेष न्यायाधीश राजेश तोमर के विशेष न्यायालय ने एनडीपीएस की धारा 22 (सी) और 21 (ए) के तहत अभियोग साबित होने पर...