आपदा प्रभावितों को फ्री राशन व एलपीजी किट देगी सरकार, रैगिंग मामले में 6 MBBS प्रशिक्षु निष्कासित, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 12:21 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): पर्यटन नगरी मनाली व लाहौल में मौसम ने करवट बदल ली है। माचल में आपदा प्रभावितों को सुक्खू सरकार बड़ी राहत प्रदान करने जा रही है। श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचौक में रैगिंग का मामला सामने आया है। प्रदेश हाईकोर्ट ने छठे वेतन आयोग के वित्तीय लाभ न देने से जुड़े मामले में प्रदेश सरकार से जवाबतलब किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। उत्तरी भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान 22 सितम्बर दोपहर बाद 1 बजे से पहले डल झील को तोड़ने की परंपरा के बाद अष्टमी के शाही स्नान की शुरूआत होगी। गगरेट में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा पकड़ी गई प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के मामले में पुलिस ने एक और पार्सल बरामद किया है। अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। चम्बा जिला में शनिवार देर शाम पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जोकि कांगड़ा जिला के रहने वाले थे। मंडी जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर के तहत विकास खंड चौंतड़ा की ग्राम पंचायत पसल में 8 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर गुस्साए लोगों ने पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर धरना-प्रदर्शन किया।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
लाहौल की चोटियों पर हल्का हिमपात, मनाली-लेह बस सेवा बंद
पर्यटन नगरी मनाली व लाहौल में मौसम ने करवट बदल ली है। हालांकि अभी बरसात का मौसम जारी है, लेकिन बरसात के बीच सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। मनाली में सुबह के समय बारिश हुई, लेकिन दोपहर के समय धूप निकल आई। दूसरी ओर ऊंची चोटियों लाहौल के चंद्रभागा रेंज सहित बारालाचा, शिंकुला, तंगलंगला, लाचुंगला व कुंजम दर्रे के ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्का हिमपात हुआ।
सीएम सुक्खू का एक और बड़ा फैसला, आपदा प्रभावितों को फ्री राशन व एलपीजी किट देगी सरकार
हिमाचल में आपदा प्रभावितों को सुक्खू सरकार बड़ी राहत प्रदान करने जा रही है। सरकार आपदा प्रभावितों को फ्री राशन देगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावितों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न राहत उपायों की घोषणा की है। यह घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री के राशन पैकेज में 20 किलोग्राम गेहूं आटा, 15 किलोग्राम चावल, 3 किलोग्राम दाल, एक लीटर सरसों का तेल, एक लीटर सोया रिफाइंड तेल, एक किलोग्राम डबल फोर्टिफाइड नमक देगी।
मेडिकल काॅलेज नेरचौक में रैगिंग, एमबीबीएस कर रहे 6 प्रशिक्षु निष्कासित
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचौक में रैगिंग का मामला सामने आया है। काॅलेज प्रबंधन ने रैगिंग में संलिप्त 6 एमबीबीएस प्रशिक्षुओं, जिनमें 2 छात्राएं भी शामिल हैं, उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निष्कासित करने के साथ-साथ 25-25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है।
छठे वेतन आयोग के वित्तीय लाभ न देने के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
प्रदेश हाईकोर्ट ने छठे वेतन आयोग के वित्तीय लाभ न देने से जुड़े मामले में प्रदेश सरकार से जवाबतलब किया है। न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ ने सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा दायर याचिकाओं की प्रारंभिक सुनवाई के पश्चात प्रदेश सरकार के वित्त सचिव सहित शिक्षा सचिव और हिमाचल प्रदेश महालेखाकार को नोटिस जारी किए।
हैदराबाद पहुंचे CM सुक्खू, सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों पर खरगे, प्रियंका व राहुल गांधी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार को हैदराबाद पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के नेताओं से बात की।
मणिमहेश यात्रा : 22 सितम्बर को डल तोड़ने के बाद शुरू होगा अष्टमी का शाही स्नान
उत्तरी भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान 22 सितम्बर दोपहर बाद 1 बजे से पहले डल झील को तोड़ने की परंपरा के बाद अष्टमी के शाही स्नान की शुरूआत होगी। सचुई गांव के त्रिलोचन महादेव के वंशज शिवजी भगवान के गुरों धर्म चंद, विजय कुमार, चमन लाल तथा उत्तम चंद ने बताया कि पुरानी मान्यताओं के अनुसार डल झील को पार करने की परंपरा का निर्वहन सप्तमी के दिन होता है।
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में इस बार 500 रुपए में मिलेगा VIP टिकट
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने दशहरे को भव्य व बेहतर तरीके से मनाने के लिए गैर-अधिकारिक सदस्यों के सुझाव भी लिए तथा कहा कि इस वर्ष दशहरे को एक नए कलेवर के साथ मनाया जाएगा।
गगरेट में एक और पार्सल से 25 हजार नशीली दवाइयां बरामद
गगरेट में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा पकड़ी गई प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के मामले में पुलिस ने एक और पार्सल बरामद किया है। पुलिस ने पार्सल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गगरेट के आर्मी मैदान में पुलिस ने शनिवार को भी प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का एक और पार्सल बरामद किया है।
मणिमहेश यात्रा से लौट रहे कांगड़ा के 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत
चम्बा जिला में शनिवार देर शाम पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जोकि कांगड़ा जिला के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चम्बा-भरमौर नैशनल हाईवे पर सिंधवा पुल के पास एक कार (एचपी 38एफ-3699) रावी नदी में गिर गई।
जोगिंद्रनगर में मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर बवाल
मंडी जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर के तहत विकास खंड चौंतड़ा की ग्राम पंचायत पसल में 8 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर गुस्साए लोगों ने पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर धरना-प्रदर्शन किया। इस बीच लोगों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ भी रोष प्रकट किया।