CM सुक्खू ने आपदा राहत कोष में दिया 51 लाख का अंशदान, हमीरपुर के भोरंज में महिला से घिनौनी हरकत, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 11:46 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरे देश के समक्ष इंसानियत की एक मिसाल पेश की है। जिला हमीरपुर के भोरंज पुलिस थाने के तहत एक गांव में महिला के मुंह पर कालिख पोतकर उसे पूरे गांव में घूमाने का मामला सामने आया है। हिमाचल में एकीकृत बिजली उपभोक्ता पोर्टल शुरू हो गया है। टांडा मेडिकल कॉलेज में 25 सितम्बर से ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। हिमाचल में नवम्बर माह तक सरकारी स्कूलों में 6000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। गगरेट में नशीले कैप्सूलों की खेप के साथ मुख्य आरोपी पार्षद सहित 4 लोगों काे गिरफ्तार किया गया है। 11 सितम्बर की रात्रि रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए आनी के आभूषण व्यापारी और उसके पारिवारिक सदस्यों का 5 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 कृष्णा नगर में गंदा नौण के पास निजी बस के टायर के नीचे आने से एक स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। कांगड़ा जिला में आसमानी बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
सीएम सुक्खू ने पेश की इंसानियत की मिसाल, आपदा राहत कोष में दिया 51 लाख का योगदान
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरे देश के समक्ष इंसानियत की एक मिसाल पेश की है। सीएम ने भारी बारिश एवं भूस्खलन से आई आपदा से जूझ रहे हिमाचल के लिए अपनी समस्त जमापूंजी आपदा राहत कोष-2023 में दान कर दी है।
महिला के बाल काटे, फिर मुंह काला कर गांव में घुमाया, वीडियो वायरल
जिला हमीरपुर के भोरंज पुलिस थाने के तहत एक गांव में महिला के मुंह पर कालिख पोतकर उसे पूरे गांव में घूमाने का मामला सामने आया है। हालांकि मामला करीब 2 सप्ताह पुराना बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसका वीडियो सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ और पुलिस भी हरकत में आई तथा शुक्रवार को विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया।
हिमाचल में एकीकृत बिजली उपभोक्ता पोर्टल शुरू
राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं को अब लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर अपने बिजली बिल के भुगतान से छुटकारा मिलेगा क्योंकि अब एकीकृत बिजली उपभोक्ता पोर्टल के माध्यम से सुगमता से ही बिजली बिल जमा हो सकेंगे। इसके लिए कतारों में खड़े रहने की आवश्यकता भी खत्म होगी, वहीं पोर्टल पर बिलों के भुगतान, नए कनैक्शन व लोड समायोजन जैसी सुविधाएं भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।
हिमाचल में नवम्बर माह तक की जाएगी 6000 शिक्षकों की भर्ती
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए इस वर्ष नवम्बर तक 6000 अध्यापकों की भर्ती भी की जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है। भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस), डाटा साइंस व रोबोटिक इंजीनियरिंग जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं ताकि बच्चों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
टांडा मेडिकल कॉलेज में 25 सितम्बर से शुरू होगी ओपन हार्ट सर्जरी
आईजीएमसी के बाद अब डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा प्रदेश का दूसरा स्वास्थ्य संस्थान बन जाएगा, जहां पर ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू होगी। टीएमसी में 25 सितम्बर से ओपन हार्ट सर्जरी होनी आरंभ हो जाएगी। टांडा मेडिकल कॉलेज में हृदय शल्य चिकित्सा केंद्र स्थापित होने के उपरांत अब यह 25 सितम्बर से कार्यशील हो जाएगा।
गगरेट में दिल्ली से आई थी नशीले कैप्सूलों की खेप, मुख्य आरोपी पार्षद सहित 4 गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वीरवार को गगरेट में पकड़ी गई नशीली दवा की खेप दिल्ली से ट्रांसपोर्ट के जरिए लाई गई थी। पुलिस ने नशीली दवा की खेप के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद वीरवार देर रात्रि ही दवा विक्रेता भूपिन्द्र दत्ता को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके नाम से नशे की ये खेप आई थी।
बस के टायर के नीचे आया स्कूटी सवार, मौके पर मौ*त
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 कृष्णा नगर में गंदा नौण के पास निजी बस के टायर के नीचे आने से एक स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार पक्का भरो की तरफ जा रहा था और निजी बस भी अवाहदेवी से हमीरपुर जा रही थी। इस दौरान कृष्णा नगर में गंदा नौण के पास यह हादसा हो गया।
परिवार सहित लापता आनी के आभूषण व्यापारी का 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग
11 सितम्बर की रात्रि रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए आनी के आभूषण व्यापारी तोता राम और उसके पारिवारिक सदस्यों का 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। सहायता के लिए शुक्रवार को दुर्घटना संभावित स्थल नथान पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम ने स्थिति का जायजा लिया और सर्च ऑप्रेशन शुरू किया।
आसमानी बिजली गिरने से 2 की मौत, कार पर पेड़ गिरने से एक घायल
विदाई लेते हुए मानसून ने फिर कहर बरपाया है। शुक्रवार को धौलाधार की तलहटी में राख गांव की ऊपरी पहाड़ियों पर आसमानी बिजली गिरने से मवेशी चराने गए 2 व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि गढ़ धार पर यह घटना घटी है, जिसमें ठाकुरदास (69) पुत्र हिरदा राम तथा रजनीश (19) की मौत हो गई।
शिमला में कार से टकराकर भवन की छत पर गिरा ट्रक, लड़की सहित 3 घायल
शिमला में आरटीओ कार्यालय के पास डाक लेकर जा रहा ट्रक सड़क पर खड़ी एक कार से टकराने के बाद एक भवन की छत पर जा गिरा। इस हादसे में एक लड़की समेत 3 लोग घायल हुए हैं। तीनों को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुआ यह हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।