हिमाचल में 3 प्रमुख सुरंगों का प्राथमिकता से होगा निर्माण, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गारंटियों लेकर घेरी सरकार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 06:23 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): भूभू जोत सहित प्रदेश में 3 प्रमुख सुरंगों का प्राथमिकता के आधार पर निर्माण किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आने पर सारी गारंटियों को भूल गई है लेकिन जनता को सब याद है। आईएएस अधिकारी के नाम वायरल फर्जी पत्र को शिमला पुलिस ने बरामद कर लिया है और पुलिस अब सूत्रधार तक पहुंचने के करीब है। हिमाचल में सामने आए बहुचर्चित 250 करोड़ से अधिक छात्रवृत्ति घोटाले में बीते दिन 4 राज्यों में दी गई दबिश के दौरान ईडी ने 75 लाख की राशि बरामद की है। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के बदले हुए नाम डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नैंस विभाग एवं विभाग की नई वैबसाइट का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बुधवार को विधिवत शुभारंभ किया। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर बनी थलौट के साथ झलोगी टनल नंबर-11 के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात बाधित हो गया है जिसे वीरवार तक खोला जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपए का होगा। प्रदेश सरकार ने कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में निर्मित 3 यातायात सह पर्यटक पुलिस स्टेशनों के लिए 48 पदों के सृजन को अपनी मंजूरी दे दी है। साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में सैक्सटॉर्शन का शिकार हुए एक बुजुर्ग ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

प्रदेश में 3 प्रमुख सुरंगों का प्राथमिकता से किया जाएगा निर्माण
भूभू जोत सहित प्रदेश में 3 प्रमुख सुरंगों का प्राथमिकता के आधार पर निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि कांगड़ा और कुल्लू घाटी को जोड़ने के लिए घटासनी-शिल्ह-बुधाणी-भूभू जोत सुरंग का निर्माण किया जाएगा। यह सुरंग न केवल पर्यटन की दृष्टि से वरदान साबित होगी बल्कि इसका सामरिक महत्व भी है क्योंकि इससे कांगड़ा से मनाली के बीच की दूरी लगभग 55 किलोमीटर कम हो जाएगी।

कांग्रेस सत्ता में आने पर सारी गारंटियां भूली, जनता नहीं : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आने पर सारी गारंटियों को भूल गई है लेकिन जनता को सब याद है। उन्होंने रक्षाबंधन के त्यौहार पर राज्य सरकार को महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने का वायदा याद दिलाया। उन्होंने कहा कि 9 माह बीतने के बाद भी कांग्रेस सरकार को विधानसभा चुनाव के समय दी गई गारंटियां याद नहीं हैं। 

IAS अधिकारी के नाम वायरल फर्जी पत्र बरामद, अब सूत्रधार तक पहुंचने के करीब पुलिस
आईएएस अधिकारी के नाम वायरल फर्जी पत्र को शिमला पुलिस ने बरामद कर लिया है और पुलिस अब सूत्रधार तक पहुंचने के करीब है। जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी। रिमांड पर चल रहे एक आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इस फर्जी पत्र की मूल कॉपी को बरामद कर लिया है। 

छात्रवृत्ति घोटाला : ईडी ने 4 राज्यों में दबिश देकर बरामद की 75 लाख की राशि
हिमाचल में सामने आए बहुचर्चित 250 करोड़ से अधिक छात्रवृत्ति घोटाले में बीते दिन 4 राज्यों में दी गई दबिश के दौरान ईडी ने 75 लाख की राशि बरामद की है। इसके साथ ही बैंक खातों में पड़ी 2.55 करोड़ रुपए की राशि को फ्रीज किया गया है। इसके अलावा दबिश के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन विभाग का नामकरण व वैबसाइट शुरू
राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के बदले हुए नाम डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नैंस विभाग एवं विभाग की नई वैबसाइट का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बुधवार को विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश संभवत: देश का पहला राज्य है जिसने डिजिटल रूप से उन्नत और आधुनिक राज्य बनने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और विभाग का यह नया नाम इसके कार्यों के अनुरूप प्रासंगिक है।

झलोगी टनल के पास भयंकर लैंडस्लाइड, चंडीगढ़-मनाली NH बंद
चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर बनी थलौट के साथ झलोगी टनल नंबर-11 के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात बाधित हो गया है जिसे वीरवार तक खोला जा सकता है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली फोरलेन झलोगी टनल के पास मंगलवार रात लगभग साढ़े 10 बजे के करीब पहाड़ी से भूस्खलन होने से एनएच बंद हो गया।

धर्मशाला में 22 अक्तूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, मैच के सबसे सस्ते टिकट के ये होंगे दाम
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपए का होगा। मैच के लिए ऑनलाइन बिक्री के लिए अधिकृत की गई बुक माई शो में इस मैच की टिकट बिक्री जल्द ही शुरू होने की बात कही जा रही है, साथ ही इसमें 1500 रुपए से टिकट बुक होने को दर्शाया जा रहा है।

सैक्सटॉर्शन का शिकार हुआ 71 वर्षीय बुजुर्ग, शातिरों ने लगाया 12 लाख का चूना
वर्तमान में स्मार्ट फोन पर वीडियो कॉल के माध्यम से सैक्सटॉर्शन के मामले दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भी साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में एक बुजुर्ग ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। व्हाट्सएप पर बुजुर्ग के साथ अश्लील कॉल करते हुए फोटो को क्लिक कर ब्लैकमेल के तौर पर फोटो का प्रयोग कर 12 लाख रुपए की ठगी की गई है।

सांबल के नितेश पर आपदा का पहाड़, 16 दिन से कर रहा लापता पत्नी, बहन व बेटी की तलाश
14 अगस्त को सांबल नाले में बादल फटने के कारण मलबे में दबे अपने परिजनों के मिलने की आस में नितेश सुबह 10 बजे सांबल गांव में पहुंच जाता है और टकटकी लगाए रैस्क्यू ऑप्रेशन पर नजर गड़ाए रखता है। शाम को 6 बजे जैसे ही रैस्क्यू ऑप्रेशन खत्म होता है, नितेश नेरचौक मेडिकल काॅलेज में भर्ती अपनी मां के पास चला जाता है।

कीरतपुर-मनाली NH पर स्थापित 3 पुलिस स्टेशनों के लिए 48 पदों के सृजन की मंजूरी
प्रदेश सरकार ने कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में निर्मित 3 यातायात सह पर्यटक पुलिस स्टेशनों के लिए 48 पदों के सृजन को अपनी मंजूरी दे दी है। इसके तहत प्रत्येक पुलिस स्टेशन के लिए 16-16 पद स्वीकृत किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News