CM की सुरक्षा में बड़ी चूक, आर्थिक तंगी में भी हर पीड़ित की मदद करेगी सरकार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 11:37 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हमीरपुर पहुंचते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। बता दें कि जब कंज्याण हैलीपैड पर मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर लैंडिंग कर रहा था तो पहले बेसहारा पशुओं का झुंड हैलीपैड पर आ गया, इसी दौरान किसी ने लैंड कर रहे हैलीकॉप्टर के सामने ड्रोन उड़ा दिया। गनीमत रही कि मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर के पायलट ने ड्रोन के सामने से हैलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंडिंग करवा कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के बारिश से प्रभावित विभिन्न कस्बों में नुक्सान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर के माध्यम से करीब 2 घंटे देरी से हैलीपैड कंज्याण में पहुंचे और कंज्याण से ग्राम पंचायत दाड़ी, ग्राम पंचायत बगवाड़ा, बाहन्वी, धमरोल, चंदरुही, नगरोटा गाजियां, बधानी, बजड़ौह व चंबोह इत्यादि कस्बों में जाकर बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लिया  और पीड़ित परिवारों का कुशलक्षेम पूछा।

हैलीकॉप्टर के सामने उड़ा दिया ड्रोन, लैंडिंग के दौरान सामने आ गए बेसहारा पशु
हमीरपुर पहुंचते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। बता दें कि जब कंज्याण हैलीपैड पर मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर लैंडिंग कर रहा था तो पहले बेसहारा पशुओं का झुंड हैलीपैड पर आ गया, इसी दौरान किसी ने लैंड कर रहे हैलीकॉप्टर के सामने ड्रोन उड़ा दिया। गनीमत रही कि मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर के पायलट ने ड्रोन के सामने से हैलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंडिंग करवा कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

आर्थिक तंगी के बावजूद सरकार हर पीड़ित परिवार की सहायता करेगी : सी.एम.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के बारिश से प्रभावित विभिन्न कस्बों में नुक्सान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर के माध्यम से करीब 2 घंटे देरी से हैलीपैड कंज्याण में पहुंचे और कंज्याण से ग्राम पंचायत दाड़ी, ग्राम पंचायत बगवाड़ा, बाहन्वी, धमरोल, चंदरुही, नगरोटा गाजियां, बधानी, बजड़ौह व चंबोह इत्यादि कस्बों में जाकर बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लिया  और पीड़ित परिवारों का कुशलक्षेम पूछा।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आर्थिक तंगी होने के बावजूद भी प्रदेश सरकार हर पीड़ित परिवार जिनके घर बर्बाद हुए हैं उन लोगों की हरसंभव सहायता की जाएगी।

हिमाचल सुरक्षित है, यहां पर्यटक घूमने आ सकते हैं
हिमाचल सुरक्षित है और यहां पर्यटक घूमने आ सकते हैं। शिमला पहुंचे विदेशी पर्यटकों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा है कि हम सड़क मार्ग से यहां आए हैं। यहां तक पहुंचने में हमें कोई परेशानी नहीं हुई। यह जगह सुरक्षित है। इटली से यहां 20 लोगों क ा ग्रुप पहुंचा है। योग और मैडीटेशन के लिए ये लोग शिमला पहुंचे हैं। इससे पहले ये धर्मशाला में थे।

मानव भारती फर्जी डिग्री मामले की सुनवाई 11 सितम्बर को निर्धारित
प्रदेश हाईकोर्ट ने मानव भारती फ र्जी डिग्री मामले की सुनवाई 11 सितम्बर को निर्धारित की है। कोर्ट ने इस मामले में ट्रायल कोर्ट के समक्ष दायर किए गए चालान को पेश करने के आदेश दिए थे। सोमवार को न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने सरकार को कोर्ट के पिछले आदेशों की अनुपालना करने के आदेश दिए। कोर्ट ने जांच में सही पाई गई डिग्रियों की सूची भी तलब की थी। मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से फ र्जी डिग्री आपराधिक मामले में दायर किए गए चालान को पेश करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की गई थी।

लाहौल-स्पीति के 19 डिनोटिफाई प्राथमिक स्कूल नहीं होंगे बंद
प्रदेश सरकार ने हाल ही में डिनोटिफाई किए गए 19 स्कूलों को अब बंद न करने का फैसला लिया है। बीते शुक्र वार क ो सरकार ने 143 स्कूलों को डिनोटिफाई किया था। इनमें लाहौल-स्पीति के 19 प्राथमिक स्कूल भी शामिल थे, जिन्हें बंद करने के आदेश जारी किए गए थे लेकिन आपदा को देखते हुए सरकार ने अब इन स्कूलों को खुले रखने का फैसला लिया है। इन स्कूलों में एक और दो ही बच्चे थे। ऐसे में यदि स्कूल बंद होता है, तो बच्चों को कोसों दूर पढ़ाई के लिए स्कूल जाना पड़ेगा।

अब 12वीं पास ही बन सकेंगे आंगनबाड़ी हैल्पर
प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी हैल्पर और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्कर्ज और हैल्पर क ी नियुक्ति के लिए संशोधित गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत अब आंगनबाड़ी हैल्पर और मिनी आंगनबाड़ी वर्कर्ज और हैल्पर की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कर दी गई है, ऐसे में अब उक्त पदों के लिए वहीं आवेदन कर पाएगा, जो 12वीं पास होगा। इसके साथ ही सरकार ने इनकी आय सीमा को भी बढ़ाया है। पहले उक्त पदों के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के परिवार की वाॢषक आय 35,000 रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर सरकार ने 50,000 रुपए कर दिया है।

नहीं बचा कसौली की तिब्बतियन मार्कीट का नामोनिशान, 40 वर्ष पुराना बाजार ध्वस्त
मशहूर पर्यटन नगरी कसौली के मुख्य द्वार पर स्थित 40 वर्ष पुरानी तिब्बतियन मार्कीट अब देखने को नहीं मिलेगी। तिब्बतियन मार्कीट को एक जनहित याचिका के आधार पर प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा हटाने के आदेश पारित हो गए हैं। बता दें कि वर्षों पहले डिफैंस की यह भूमि तिब्बती शरणार्थियों को अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए दी गई थी। यह भूमि इस शर्त पर दी गई थी कि जब आर्मी को जरूरत होगी तो उन्हें 24 घंटे में जगह खाली करनी होगी। 21 दुकानों वाली यह मार्कीट जिसे पाइन मॉल कसौली भी कहा जाता है अब वीरान पड़ी है।

आरोपी को पकडऩे गए पुलिसकर्मी की यूनिफॉर्म के तोड़े बटन
घुमारवीं पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद घुमारवीं पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की यूनिफॉर्म के बटन तोड़ डाले। ड्यूटी में बाधा डालने के अपराध में आरोपी के खिलाफ एक और आपराधिक मामला दर्ज किया गया। महिला का आरोप है कि वह आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद पर कार्यरत है। गांव के एक व्यक्ति ने अपने मकान के कमरे आंगनबाड़ी केंद्र को दे रखे हैं।

मंडी-कुल्लू वाया पंडोह और वाया कटौला मार्गों पर दौड़ीं गाडिय़ां
मौसम का साथ मिलते ही मंडी-कुल्लू वाया पंडोह और वाया कटौला मार्ग बहाल कर दिए हैं। सोमवार को भी इन मार्गों पर करीब 6,000 से अधिक वाहन निकाले गए। एस.पी. मंडी सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग जो कनौज के पास बंद हो गया था, को छोटे वाहनों के लिए दोतरफा बहाल कर दिया गया है, जिसके चलते इस सड़क पर कुल्लू और मंडी की तरफ फंसे हुए 2,500 वाहनों को निकाल लिया गया। दूसरी तरफ पंडोह डैम के पास बनाए गए अस्थायी मार्ग से अभी तक 3,500 से ज्यादा छोटे-बड़े वाहनों को गुजारा गया है।

राहत, 3 सितम्बर तक साफ रहेगा मौसम
हिमाचल में मौसम ने प्रदेशवासियों को राहत दी है। प्रदेश में 3 सितम्बर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, हालांकि प्रदेश के कुछेक स्थानों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश का संभावना जताई है लेकिन ये बारिश कुछ ही हिस्सों में होगी। वहीं प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। इसके अतिरिक्त 30 व 31 अगस्त को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इस दौरान कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून अब धीमा पड़ गया है। ऐसे में प्रदेश में 3 सितम्बर तक अधिक बारिश होने की संभावना नहीं है। बारिश होगी लेकिन कुछ हिस्सों में होगी। सोमवार को भी प्रदेश भर में मौसम साफ रहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News