आपदा पीड़ितों के जख्मों पर केंद्र सरकार का मरहम, 143 प्राइमरी और मिडल स्कूल डिनोटिफाई, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 12:19 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के आपदा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाते हुए 6000 घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूरी प्रदान की है। प्रदेश सरकार ने 2 या 2 से कम विद्यार्थियों वाले 117 प्राइमरी स्कूलों व 26 मिडल स्कूलों को भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर कैंची मोड़ से आगे फोरलेन का एक तरफ का लगभग 50 मीटर हिस्सा 6 फुट तक बैठ गया है। केंद्र सरकार ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तृतीय बैच की 54 सड़कें स्वीकृत की हैं। प्रदेश उच्च न्यायालय के न्याचधीश के आवास में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आपदा से हुए नुक्सान की भरपाई तथा केंद्र से सहायता लेने के लिए हिमाचल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को 6746.93 करोड़ रुपए का ज्ञापन भेजा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को वन-डे वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मिली मेजबानी में 4 मैचों की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुक्रवार रात से शुरू हो गई है। सेब बाजार में अडानी ग्रुप की एंट्री से सेब का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के भंगानी में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर नशीली दवाओं और नकदी सहित एक दंपति को गिरफ्तार किया है। नादौन बस स्टैंड पर शुक्रवार को काॅलेज की 2 छात्राओं ने अपनी ही सहपाठी की जमकर धुनाई कर डाली।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल के आपदा पीड़ितों के जख्मों पर केंद्र सरकार का मरहम
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के आपदा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाते हुए 6000 घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी प्रदान करने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात करके आभार जताया।
हिमाचल में 117 प्राइमरी और 26 मिडल स्कूल डिनोटिफाई
प्रदेश सरकार ने 2 या 2 से कम विद्यार्थियों वाले 117 प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने ऐसे 26 मिडल स्कूलों को भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पंडोह में कैंची मोड़ से आगे फोरलेन का 50 मीटर हिस्सा 6 फुट धंसा
इस बार बारिश का कहर कुछ इस कद्र बरपा है कि अमूमन आवाजाही के लिए खुला रहने वाला चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे यातायात के लिए खुल ही नहीं पा रहा है। वीरवार को कैंची मोड़ से आगे फोरलेन का एक तरफ का लगभग 50 मीटर हिस्सा 6 फुट तक बैठ गया है और जमींदोज होने की कगार पर है।
केंद्र सरकार ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए स्वीकृत की 54 सड़कें
केंद्र सरकार ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तृतीय बैच की 54 सड़कें स्वीकृत की हैं। संबंधित सड़कों पर 599.55 करोड़ खर्च होंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को मंडी के लिए रवाना होने से पहले शिमला में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से मंडी संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण विकास की गति को बल मिलेगा।
चोरों ने हाईकोर्ट के न्यायाधीश के घर में लगाई सेंध
प्रदेश उच्च न्यायालय के न्याचधीश के शिमला के विकासनगर स्थित आवास में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। छोटा शिमला पुलिस थाना के तहत दर्ज हुए मामले में पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है और बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
हिमाचल ने आपदा से नुक्सान की भरपाई के लिए केंद्र को भेजा 6746.93 करोड़ का ज्ञापन
आपदा से हुए नुक्सान की भरपाई तथा केंद्र से सहायता लेने के लिए हिमाचल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को 6746.93 करोड़ रुपए का ज्ञापन भेजा है। यह ज्ञापन 10 अगस्त, 2023 को भेजा गया है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरएफ) से आपदा के बाद की जरूरतों का आकलन करने में राज्य की सहायता का भी आग्रह किया है, ताकि पुनर्निर्माण और पुनर्वास गतिविधियों के लिए केंद्र सरकार से सहायता मांगी जा सके।
धर्मशाला में होने वाले वन-डे वर्ल्ड कप के 4 मैचों की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को वन-डे वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मिली मेजबानी में 4 मैचों की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुक्रवार रात से शुरू हो गई है। इन मैचों की न्यूनतम टिकट 1000 रुपए से शुरू हुई है। वहीं अधिकतम दाम 12500 रुपए रखा गया है। इसके अलावा धर्मशाला में खेले जाने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की टिकट की ऑनलाइन बिक्री पहली सितम्बर से शुरू होगी।
सेब बाजार में अडानी ग्रुप की 95 रुपए रेट के साथ एंट्री से गर्माया मुद्दा
प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा ने हर क्षेत्र के साथ-साथ सेब बागवानी को भी प्रभावित किया है। आपदा की इस घड़ी में सेब की फसल को मंडियों तक पहुंचाने की मुश्किलों के बीच अब सेब बाजार में अडानी ग्रुप की एंट्री से सेब का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने शुक्रवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि अडानी ग्रुप के प्रदेश में 3 कोल्ड स्टोर हैं।
नशीली दवाओं के साथ दंपति गिरफ्तार, 1.86 लाख की नकदी बरामद
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के भंगानी में पुलिस टीम ने एक घर में छापेमारी कर नशीली दवाओं और नकदी सहित एक दंपति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि भंगानी में एक दंपति अपने घर पर नशीली दवाओं के बेचने का धंधा करता है।
नादौन बस स्टैंड पर कॉलेज छात्राओं ने अपनी ही सहपाठी की कर डाली धुनाई
नादौन बस स्टैंड पर शुक्रवार दोपहर को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब काॅलेज की 2 छात्राओं ने अपनी ही सहपाठी की जमकर धुनाई कर डाली। प्राप्त जानकारी के अनुसार काॅलेज की एक छात्रा जोकि शराब पीने की आदी है, उसकी सहेली ने यह बात उसकी माता को बता दी। माता ने छात्रा को पूछा और उसे डांट लगाई। इसकी रंजिश उक्त छात्रा ने रखी।