केंद्र से मदद मांगने दिल्ली जाएंगे CM, नेता प्रतिपक्ष ने आपदा में राजनीति को लेकर घेरी सरकार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 05:52 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि आपदा से जूझ रहे हिमाचल के लिए केंद्र सरकार की अंतरिम राहत की पहली किस्त अभी लंबित है। राजधानी के समरहिल स्थित शिव मंदिर भूस्खलन मामले में रैस्क्यू टीम द्वारा चौथे दिन प्रोफैसर के शव के साथ एक हाथ बरामद किया गया है। पौंग बांध से छोड़े गए पानी से इंदौरा के मंड क्षेत्र के लगभग सभी संवेदनशील स्थानों से हैलीकॉप्टर के माध्यम से वीरवार को तीसरे दिन कुल 349 लोगों को सकुशल बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से निकाला गया। राज्य में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह 19 अगस्त को दिल्ली जा सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय राजनीति भाजपा नहीं, कांग्रेस कर रही है। लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर सशक्त नीति बनाई जाएगी। शिमला जिले में एक युवती ने पुलिस को देखकर चिट्टे से भरा पॉलीथीन ही निगल लिया, जिसे डाॅक्टर ने एंडोस्कोपी करवाकर बाहर निकाला। नालागढ़ में पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार युवक पर बदमाशों ने गोलियां चला दीं। औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में पुलिस ने शराब में अन्य कैमिकल मिलाकर नए सिरे से उन्हें बोतल में पैक करके बेचने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। गिरिपार क्षेत्र के रोनहाट में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक प्रोफैसर सहित 3 लोगों की मौत हुई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
केंद्र सरकार की अंतरिम राहत की पहली किस्त अभी लंबित : मुख्यमंत्री
केंद्र सरकार की अंतरिम राहत की पहली किस्त अभी लंबित है। यह बात मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने वीरवार को मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान की। उन्होंने कहा कि ऑडिट आपत्तियों के कारण पिछले कुछ वर्षों से केन्द्र सरकार के पास लंबित 315 करोड़ रुपए की राहत राशि में से केन्द्र ने 189 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
समरहिल हादसे के चौथे दिन मलबे से HPU के प्रोफैसर का शव और एक हाथ बरामद
अभी पत्नी की चिता की राख भी ठंडी नहीं हुई थी कि प्रोफैसर पति का शव भी चौथे दिन बरामद कर लिया गया है। राजधानी के समरहिल स्थित शिव मंदिर भूस्खलन मामले में रैस्क्यू टीम द्वारा चौथे दिन प्रोफैसर के शव के साथ एक हाथ बरामद किया गया है। प्रोफैसर की पत्नी का शव दूसरे दिन ही निकाल लिया गया था और बुधवार को उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है और अब प्रोफैसर का शव भी बरामद हो गया है।
बाढ़ प्रभावित मंड क्षेत्र से तीसरे दिन 349 लोग रैस्क्यू, 300 वहीं रुके
पौंग बांध से छोड़े गए पानी से इंदौरा के मंड क्षेत्र के लगभग सभी संवेदनशील स्थानों से हैलीकॉप्टर के माध्यम से वीरवार को राहत एवं बचाव कार्य में लगी थल सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने वीरवार तीसरे दिन कुल 349 लोगों को सकुशल बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से निकाला। अभी 300 के करीब लोग वहीं क्षेत्र में रुके हैं।
केंद्र से मदद मांगने के लिए दिल्ली जा सकते हैं सीएम सुखविंदर सिंह
राज्य में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह 19 अगस्त को दिल्ली जा सकते हैं। इस दौरान वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मंत्रणा कर सकते हैं। केंद्र सरकार से अब तक हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए अतिरिक्त वित्तीय मदद की आवश्यकता है, जो अब तक नहीं मिल पाई है।
आपदा के समय भाजपा नहीं, कांग्रेस कर रही राजनीति : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय राजनीति भाजपा नहीं, कांग्रेस कर रही है। केंद्र से लगातार मदद मिल रही है लेकिन बेशर्मी देखिए मुख्यमंत्री समेत सभी कांग्रेस नेता कह रहे कि कोई मदद नहीं हुई। विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं है क्या। मैं पूछना चाहता हूं कि केंद्र से अब तक एक हजार करोड़ से अधिक की राशि मिल चुकी है, फिर ये पैसा कहां जा रहा है।
अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए बनाएंगे सशक्त नीति : विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर सशक्त नीति बनाई जाएगी। वह जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह एवं उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से अवैध खनन की समस्या को समाप्त करने को लेकर एक सशक्त नीति बनाने का मामला उठाएंगे ताकि अवैध खनन को नियंत्रित किया जा सके।
पुलिस को देख युवती ने निगल लिया चिट्टा, डाॅक्टर ने एंडोस्कोपी कर निकाला बाहर
शिमला जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने पुलिस को देखकर चिट्टे से भरा पॉलीथीन ही निगल लिया, जिसे डाॅक्टर ने एंडोस्कोपी करवाकर बाहर निकाला। यह मामला ढली टनल के पास सामने आया है। पुलिस की टीम जब यहां पर गश्त पर थी तो संजौली की तरफ से एक कार (एचपी 64ए-7756) आई।
नालागढ़ में पुरानी रंजिश के चलते 4 बदमाशों ने युवक पर चलाईं गोलियां
नालागढ़ में पंजाब निवासी 2 भाइयों की हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि वीरवार शाम को फोर्ट रोड पर कंपनी के पास पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार युवक पर बदमाशों ने गोलियां चला दीं। 2 गोलियां युवक की कमर व टांग पर लगी हैं तथा सिर व हाथ पर भी तेजधार हथियार से वार किया गया है।
परवाणू में मिलावटी शराब बनाने का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में पुलिस ने शराब में अन्य कैमिकल मिलाकर नए सिरे से उन्हें बोतल में पैक करके बेचने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अहम बात यह है कि यह कारोबार पिछले कई वर्षों से यहां पर चला हुआ था, लेकिन पुलिस को मामले की भनक अब लगी है।
रोनहाट में कार खाई में गिरी, युवती सहित 3 लोगों की मौत
गिरिपार क्षेत्र के रोनहाट में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक प्रोफैसर सहित 3 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयराम (38) पुत्र स्वर्गीय सिंगा राम निवासी गांव लाणी डाकखाना कोटी बौंच तहसील शिलाई लाणी बोहराड़ की तरफ जा रहा था कि जास्वी कैंची के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।