सुप्रीम कोर्ट से JBT को बड़ी राहत, चम्बा सड़क हादसे में 6 पुलिस कर्मियों सहित 7 की मौत, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 12:24 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य में पिछले 24 घंटे तबाही भरे रहे हैं और इस अवधि में प्रदेश में विभिन्न हादसों में 20 लोगों की जान चली गई है जबकि 64.11 करोड़ की संपत्ति को नुक्सान हुआ है। सुप्रीम कोर्ट से जेबीटी को राहत मिल गई है। कोर्ट ने जेबीटी के पदों पर भर्ती के लिए एनसीटीईकी ओर से जारी आदेशों को रद्द कर दिया है। चम्बा-तीसा-किलाड़ मार्ग पर तरवाई के पास एक टैक्सी नाले में गिरने से पुलिस कर्मियों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। सिरमौरी ताल में बादल फटने की घटना के बाद मलबे में दबे विनोद के परिवार के 3 अन्य सदस्यों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। चंडीगढ़-मनाली निर्माणधीन फोरलेन पर 6 मील के पास कार पर चट्टानें गिरने से 6 साल के मासूम की मौत हो गई। बिलासपुर के एक नर्सिग स्कूल में रैगिंग से तंग आकर एक प्रशिक्षु छात्रा ने एंटीबायोटिक की गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए अपने पिता एवं कृषि मंत्री चंद्र कुमार को नसीहत दे डाली है। चंडीगढ़-शिमला एनएच पर चक्की मोड़ में पहाड़ दरकने से फिर भूस्खलन हो गया। लाहौल-स्पीति जिला के केलांग उपमंडल की गोंधला पंचायत में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक विदेशी महिला घायल हो गई। जिला चम्बा के पांगी में एक कर्मचारी को क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर लाखों रुपए की घोषणाएं करना महंगा पड़ गया। बिजली बोर्ड में जल्द ही विभिन्न श्रेणियों के 2600 पद भर जाएंगे।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
24 घंटों में 20 लाेगों की मौत...64 करोड़ का नुक्सान, 2 दिन भारी बारिश का यैलो अलर्ट
राज्य में पिछले 24 घंटे तबाही भरे रहे हैं और इस अवधि में प्रदेश में विभिन्न हादसों में 20 लोगों की जान चली गई है जबकि 64.11 करोड़ की संपत्ति को नुक्सान हुआ है। इनमें भूस्खलन, बाढ़ आने व बादल फटने की घटनाओं में 7 लोगों की मौत हुई है जबकि अन्यों की मौत अन्य हादसों में हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार पिछले 24 घंटों में चम्बा में 8, सिरमौर में 5, सोलन में 3, शिमला में 2, ऊना व मंडी में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट से जेबीटी को बड़ी राहत, भर्ती में अब शामिल नहीं होंगे बीएड डिग्रीधारक
सुप्रीम कोर्ट से जेबीटी को राहत मिल गई है। तजानकारी के मुताबिक कोर्ट ने जेबीटी के पदों पर भर्ती के लिए एनसीटीईकी ओर से जारी आदेशों को रद्द कर दिया है, ऐसे में अब साफ हो गया है कि प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षुओं को ही रखा जाएगा। हालांकि पूर्व में नैशनल काऊंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने जेबीटी भर्ती में बीएड डिग्रीधारकों को पात्र ठहराया था।
चम्बा : तरवाई में नाले में गिरी टैक्सी, 6 पुलिस कर्मियों समेत 7 की मौत
चम्बा-तीसा-किलाड़ मार्ग पर तरवाई के पास एक टैक्सी नाले में गिर गई। हादसे में पुलिस कर्मियों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए 3 को मेडिकल काॅलेज चम्बा रैफर कर दिया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
सिरमौरी ताल में मलबे में दबे तीनों शव बरामद, दादी के सीने से लिपटा मिला पोता
सिरमौरी ताल में बादल फटने की घटना के बाद मलबे में दबे विनोद के परिवार के 3 अन्य सदस्यों के शव भी शुक्रवार को दूसरे दिन रैस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए हैं। दादी के सीने से लिपटे 10 वर्षीय पोते नितेश को देख रैस्क्यू में जुटे लोग भी गमगीन हो गए। आखिरी सांस तक दादी ने अपने पोते को सीने से लगाए रखा।
चंडीगढ़-मनाली NH पर 6 मील में कार पर गिरीं चट्टानें, 6 साल के मासूम की मौत
चंडीगढ़-मनाली निर्माणधीन फोरलेन पर 6 मील के पास कार पर चट्टानें गिरने से 6 साल के मासूम की मौत हो गई जबकि एक 2 साल की बच्ची और माता-पिता घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुंदरनगर के भोजपुर निवासी प्रशांत अग्रवाल (43) कुल्लू में अपने कार्यालय से छूट्टी होने के बाद परिवार के साथ कार (एचपी 31बी-1985) में सवार होकर घर की तरफ निकला था।
रैगिंग से तंग आकर नर्सिंग की छात्रा ने निगली एंटीबायोटिक की 11 गोलियां
रैगिंग अभी भी कई शिक्षण संस्थानों में काले धंधे की तरह विद्यमान है। कभी-कभी किसी विद्यार्थी व प्रशिक्षु के लिए रैगिंग की मानसिक प्रताड़ना जानलेवा साबित हो जाती है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के एक नर्सिग स्कूल में देखने को मिला, जहां अपनी सीनियर प्रशिक्षुओं द्वारा की जाने वाली रैगिंग की प्रताड़ना को जब नई प्रशिक्षु सहन नहीं कर पाई तो उसने एंटीबायोटिक की 11 गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की।
कृषि मंत्री चंद्र कुमार को बेटे नीरज भारती ने दे डाली ये नसीहत, जानिए क्या कहा
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट और उस पर विधायक सुधीर शर्मा के कमैंट से कांग्रेस में शुरू हुआ सियासी महाभारत अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अब पूर्व सीपीएस नीरज भारती भी मैदान में कूद गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए अपने पिता एवं कृषि मंत्री चंद्र कुमार को नसीहत दे डाली है।
चक्की मोड़ में फिर दरका पहाड़, चंडीगढ़-शिमला NH पर 8 घंटे बाधित रही आवाजाही
चंडीगढ़-शिमला एनएच पर चक्की मोड़ में पहाड़ दरकने से फिर भूस्खलन हो गया। पहाड़ से गिरी चट्टानों से करीब 8 घंटे वाहनों की आवाजाही बंद रही। करीब सुबह 11.30 बजे एनएच पर छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल की गई। बसों व खाली ट्रकों की आवाजाही को अभी बहाल नहीं किया गया है। वीरवार रात को शुरू हुई भारी बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रही।
लाहौल के गोंधला में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, विदेशी महिला घायल
लाहौल-स्पीति जिला के केलांग उपमंडल की गोंधला पंचायत में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक विदेशी महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार इजराइली महिलाओं का एक समूह पैराग्लाइडिंग के लिए गोंधला आया था। इस दौरान दोपहर करीब 2 बजे इजराइली महिला शिरल तामार अवनि गोंधला में पायलट के साथ उड़ान भरने के लिए दौड़ रही थी।
आवासीय आयुक्त के PA को प्रतियोगिता में लाखों रुपए की घोषणाएं करना पड़ा महंगा
जिला चम्बा के पांगी में एक कर्मचारी को क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर लाखों रुपए की घोषणाएं करना महंगा पड़ गया। कर्मचारी को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। आवासीय आयुक्त पांगी के पीए मंजीत कुमार हाल ही में ग्राम पंचायत करयूनी में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे।
बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के भरे जाएंगे 2600 पद
बिजली बोर्ड में जल्द ही विभिन्न श्रेणियों के 2600 पद भर जाएंगे। शुक्रवार को हुई बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक के दौरान 20 मई को हुई सर्विस कमेटी के फैसलों पर निदेशक मंडल ने अपनी मोहर लगाई। टी-मेट की पदोन्नति के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को भी संशोधित कर दिया गया है।